TikTok Layoffs : शॉर्ट वीडियो ऐप Tiktok ने अपने भारत के सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह इन कर्मचारियों को 9 महीने की सैलरी का भुगतान भी करेगी.
नई दिल्ली. सबसे बड़े शॉर्ट वीडियो ऐप Tiktok ने अपने भारत के सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. चीनी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाला वीडियो शेयरिंग ऐप भारत में अब चालू नहीं है. 2020 में चीन के साथ गालवान घाटी में हुई झड़प के बाद सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक मारे गए थे. राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर जून 2020 में भारत में प्रतिबंधित बाइटडांस ने कर्मचारियों को कहा था कि उन्हें 9 महीने तक नोटिस पीरियड के तौर पर पैसा दिया जाएगा. हालांकि कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्हें 3 महीने की नोटिस पीरियड सर्व करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें– PF Interest: 6.5 करोड़ लोगों को इंतजार, होली से पहले सरकार खाते में डाल सकती है ये पैसा!
टिकटॉक से जुड़े सूत्रों ने द इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि कर्मचारियों को इस सप्ताह की शुरुआत में एक कॉल के जरिए छंटनी के बारे में सूचित किया गया था. बाद में उन्हें नोटिस दिया गया.
कंपनी देगी 9 महीने की सैलरी
कंपनी ने कहा है कि वह इन कर्मचारियों को 9 महीने की सैलरी का भुगतान भी करेगी. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, टिक टॉक इंडिया के कर्मचारियों को जानकारी दी गई थी कि 28 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा. ऐसे में उन्हें दूसरे अवसर की तलाश करने के लिए फीलर्स दिए गए थे. ईटी ने सुत्रों के हवाले से कहा, ‘कर्मचारियों कुछ समय पहले बताया गया था कि भारत में कारोबार बंद हो सकता है.’
दुबई, ब्राजील काम कर रहे थे कर्मचारी
चीनी ऐप के भारत में बैन होने के बाद से सभी इंडिया के ज्यादातर कर्मचारी दुबई और ब्राजील के मार्केट में काम कर रहे थे. इंडिया में टिकटॉट बैन होने तक 200 मिलियन से अधिक यूजर्स थे. कंपनी देश को अपना सबसे बड़ा विदेशी बाजार समझ रही थी. हालांकि इसके प्रतिबंध होने के बाद इंस्टाग्राम ने रील्स पेश किया था.
ये भी पढ़ें– आपके लिए कितना फायदेमंद है नया टैक्स सिस्टम, क्या हैं New Tax Regime के साइड इफेक्ट
Yahoo ने भी की छंटनी
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है. गूगल, ट्विटर, अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब याहू (Yahoo) ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने एड टेक डिवीजन में बड़े पैमाने पर रीस्ट्रक्टचरिंग के जरिए कुल 20% वर्कफोर्स से ज्यादा लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कंपनी ने कहा कि साल के आखिरी तक यह कटौती याहू के एड टेक डिपार्टमेंट में काम करने वाले 50 फीसदी कर्मचारियों को प्रभावित करेगी. इनमें से 1,000 एम्पलॉइज को इस सप्ताह निकाल दिया जाएगा.