All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PF Interest: 6.5 करोड़ लोगों को इंतजार, होली से पहले सरकार खाते में डाल सकती है ये पैसा!

EPFO खाताधारकों को दिसंबर-2022 तक पीएफ में जमा अमाउंट पर मिलने वाले ब्याज का पैसा (PF Interest Rate) खाते में आने की उम्मीद थी. इसका बड़ा कारण ये था इससे पिछले वित्त वर्ष में भी मार्च महीने में ब्याज दरें संशोधित हुई थीं और दिसंबर 2021 में पैसा ट्रांसफर हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.

ये भी पढ़ें–आपके लिए कितना फायदेमंद है नया टैक्स सिस्टम, क्या हैं New Tax Regime के साइड इफेक्ट

होली (Holi) का त्योहार आने वाला है और इस रंगों के पर्व से पहले देश के 6.5 करोड़ लोगों का इंतजार भी खत्म हो सकता है. हम बात कर रहे हैं पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) की…उम्मीद है कि त्योहार से पहले सरकार अकाउंट में ब्याज के पैसे ट्रांसफर कर सकती है. पहले लोगों को Budget 2023 पेश होने से पहले ये रकम खाते में डाले जाने की आस थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पीएफ के नियमों में बदलाव (PF Rule Change) का ऐलान जरूर किया था.

ये भी पढ़ें– Bank FD या Mahila Samman Savings Scheme, किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा, निवेश से पहले जान लें पूरा कैलकुलेशन

होली से पहले ब्याज ट्रांसफर होने की उम्मीद

बजट के दौरान PF को लेकर नियमों में बदलाव के ऐलान के बाद से खाताधारकों की उम्मीद फिर से बढ़ गई है कि जल्द ही उनके अकाउंट में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF में जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज का पैसा आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनमें भी ऐसी ही संभावना व्यक्त की जा रही है कि होली से पहले सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को बड़ा तोहफा दे सकती है.

सरकार की ओर से अभी तक ऐलान नहीं

ये भी पढ़ें–Bank FD: एफडी पर तगड़ा रिटर्न कमाने का मौका, इस बैंक ने बढ़ा दिया ब्याज

पीएफ के ब्याज के संबंध में सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बता दें EPFO खाताधारकों का इंतजार लगातार लंबा हो रहा है. PF Interest का पैसा बीते कुछ सालों से खाताधारकों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. 2020-21 में मार्च महीने में पीएफ पर 8.5% ब्‍याज दर तय की गई थी, जबकि दिसंबर 2021 में ब्‍याज का पैसा मिला था. वहीं बीते साल भी मार्च में 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी तय की गई, लेकिन अकाउंट में पैसा नया साल 2023 शुरू होने बाद भी ट्रांसफर नहीं किया जा सका.

ये भी पढ़ें– ATM से निकलेंगे सिक्के, 12 शहरों में होगी शुरुआत, पैसे निकालने के लिए करना होगा ये काम

PF निकासी के नए नियम को जानें

पीएफ के नियमों में बदलाव की बात करें तो सरकार ने 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करते हुए ईपीएफ के पैसों की निकासी को लेकर राहत देने का ऐलान किया था. नए नियम के तहत अब PF में जमा पैसों की निकासी पर टीडीएस कटौती 30% से घटाकर 20% कर दी गई है. सरकार के इस फैसले से ऐसे पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा जिनका पैन कार्ड उनके PF Account में अपडेट नहीं है.

ये भी पढ़ें– Bank FD या Mahila Samman Savings Scheme, किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा, निवेश से पहले जान लें पूरा कैलकुलेशन

अभी तक अगर किसी का पैन कार्ड EPFO के रिकॉर्ड में अपडेटेड नहीं है, तो उसे पैसे निकालने पर 30 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब इसके बजाय उन्हें 20 फीसदी टीडीएस देना होगा. यहां आपको बता दें कि अगर कोई पीएफ अकाउंट होल्डर 5 साल के भीतर खाते से पैसे की निकासी करता है, तो फिर उसपर टीडीएस कटता है.

40 साल में सबसे कम ब्याज दर

ये भी पढ़ें–:LPG Cylinder Price: कब सस्ता होगा गैस सिलेंडर? पेट्रोलियम मंत्री ने संसद में दिया ये जबाव

खबरों के मुताबिक, अगर सरकार होली से पहले पीएफ का पैसा खाताधारकों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करती है, तो ये उनके लिए बड़ा तोहफा होगा. यहां बता दें कि मार्च 2022 में पीएफ अकाउंट में जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर को 8.5% से घटाकर 8.1% कर दिया था. यह करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले 1977-78 में ब्याज दर 8% तय की गई थी. इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था.

पैसे ट्रांसफर होने के बाद ऐसे चेक करें

किसी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती EPF अकाउंट के लिए की जाती है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है. अपने खाते में आने वाले ब्याज के पैसों के बारे में जानकारी पाने के लिए सरकार ने कई तरह के विकल्प मुहैया कराए हैं.

SMS के जरिए

एसएमएस (SMS) के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG (अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ENG के स्थान पर HIN लिखें)’ टाइप कर मैसेज भेज दें. आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

वेबसाइट के जरिए

ये भी पढ़ें–:UPI समझेगी आपकी भाषा, Digital Credit Service से मिलेगा लोन; लाइफ को आसान करने आ रही हैं ये नई सुविधाएं

ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं. ‘Our Services’ के ड्रॉपडाउन से ‘फॉर एम्पलॉइज (For Employees)’ को सेलेक्ट करें. इसके बाद मेंबर पासबुक (Member Passbook) पर क्लिक करें. अब यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगइन करें. अब पीएफ अकाउंट (PF Account) चुनें और उसे खोलते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा.

उमंग ऐप के जरिए

आप उमंग ऐप (Umang App) से भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) को चेक कर सकते हैं. इसके लिए अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें. अब Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक करके UAN और पासवर्ड डालें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और आपका PF बैलेंस सामने होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top