All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

कैश से भरे ICICI बैंक की ATM मशीन उखाड़ कर ले गए बदमाश, पुलिस जब तक पहुंची…

ATM Loot: सूचना मिलने पर CIA, DSP, सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत पुलिस दलबल रात को ही मौके पर पहुंचा. पुलिस ने फिर से पड़ोसी जिलों को अलर्ट कर इस मामले में मदद मांगी है. अभी पिछली वारदात भी अनट्रेस है.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पानीपत में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों का मानों पानीपत पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. ताजा मामला पानीपत के किशनपुरा रोड का है, जहां पेट्रोल पंप के साथ ICICI बैंक के एटीएम को बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए. बदमाशों ने इसी एटीएम को 5 माह पहले भी निशाना बनाया था. उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपए थे.

ये भी पढ़ें– PF कटवाने वाले लोग होंगे वारे-न्‍यारे, जल्‍द करें ये काम फिर मिलेंगे लाखों रुपये!

जानकारी देते हुए चौकीदार नरेश ने बताया कि सुबह 3:32 बजे मैंने ठंड से बचने के लिए नजदीक ही आग जलाई हुई थी. इसी दौरान मेरी नजर एटीएम बूथ पर पड़ी, जहां देखा कि एक गाड़ी को बैक कर एटीएम की तरफ लगाया हुआ था. मैं तुरंत दौड़कर साथी चौकीदार नरेश पाल के पास पहुंचा और उसके पास फोन था. उसने पुलिस को कॉल की. साथ ही हम दोनों नजदीक ही 30 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी में पहुंचे. पुलिस के साथ हम मौके पर पहुंचे तो तब तक बदमाश एटीएम ले जा चुके थे.

ये भी पढ़ें– अब इस सरकारी बैंक ने दिया झटका, कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ाईं, चुकानी होगी ज्यादा EMI

एटीएम को उखाड़कर ले जाने की वारदात 18 सितंबर 2022 के बाद फिर से इसी ATM को निशाना बनाए जाने पर कही न कही नजदीक ही कृष्णपुरा चौकी पुलिस समेत गश्त करने वाले राइडर पर फिर से बड़े सवाल उठ रहे हैं. सूचना मिलने पर CIA, DSP, सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत पुलिस दलबल रात को ही मौके पर पहुंचा. पुलिस ने फिर से पड़ोसी जिलों को अलर्ट कर इस मामले में मदद मांगी है. अभी पिछली वारदात भी अनट्रेस है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top