All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कोटक महिंद्रा और ICICI बैंक के दमदार नतीजे, Q3 में नेट प्रॉफिट, NII दोनों बढ़ा, यस बैंक का मुनाफा घटा

kotak_mahindra_bank

देश के प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. खास बात है कि दोनों बैंकों का मुनाफा बढ़ा है. इसके अलावा यस बैंक का मुनाफा 80 फीसदी घट गया है.

मुंबई. शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहता है. बैंकिंग स्टॉक के प्रदर्शन से निफ्टी बैंक इंडेक्स मूव करता है. 21 जनवरी को आज निफ्टी बैंक इंडेक्स में ज्यादा वेटेज रखने वाले 2 प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. खास बात है कि दोनों बैंकों का मुनाफा बढ़ा है. इसके अलावा यस बैंक ने भी अपने तिमाही रिजल्ट पेश किए.

ये भी पढ़ें– कहीं जाने की जरूरत नहीं! घर बैठे मिनटों में करें LIC प्रीमियम का भुगतान, जानिए प्रोसेस

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकल आधार पर लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के लिए 8,312 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.

कोटक महिंद्रा बैंक को प्रॉफिट और NII बढ़ा
कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,131 करोड़ रुपये रहा था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,260 करोड़ रुपये थी.

दिसंबर 2022 की तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर 1.90 प्रतिशत रह गईं जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2.71 प्रतिशत थी. ग्रॉस एनपीए की स्थिति भी सुधरकर 0.43 प्रतिशत पर आ गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 0.79 प्रतिशत थी. पिछली तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.66 प्रतिशत रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21.29 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें– Layoff In Google: गूगल से 12 हज़ार लोगों की नौकरी जाएगी, CEO सुंदर पिचाई ने मांगी माफ़ी

उम्मीद से बेहतर रहे ICICI बैंक के तिमाही नतीजे
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 8,312 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. इस दौरान बैंक की डोमेस्टिक लोन बुक में 21.4 प्रतिशत की बेहतर ग्रोथ और शुद्ध ब्याज मार्जिन से 34.2 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई.

दिसंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 34.6 प्रतिशत बढ़कर 16,465 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 12,236 करोड़ रुपये थी. खास बात है कि बैंक ने नेट प्रॉफिट के फ्रंट पर विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है.

यस बैंक का नुकसान बढ़ा
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने दिसंबर तिमाही में लॉस दर्ज किया. कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल दर साल आधार पर 80 फीसदी की गिरावट आई है.

बैंक को दिसंबर तिमाही में 52 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 266 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले 1,764 करोड़ रुपये से बढ़कर यह Q3 FY23 में 1,970.6 करोड़ रुपये हो गई है, यानी सालाना आधार पर इसमें 11.7 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top