All for Joomla All for Webmasters
टेक

TikTok पर बैन के 3 साल बाद कंपनी ने निकाला पूरा स्टाफ, 40 कर्मचारियों की गई नौकरी

TikTok को भारत में नेशनल सेक्योरिटी कारणों से साल 2020 में बैन कर दिया गया था.

भारत में TikTok पर प्रतिबंध लगने के लगभग तीन साल बाद, बाइटडांस के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप ने देश में पूरे कर्मचारियों का सफाया कर दिया है. TikTok, जिसका भारत में दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस था, को साल 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया गया था. हालांकि कंपनी ने भारतीय बाजार हिस्सेदारी खो दी, फिर भी भारत में इसका एक ऑफिस था, जहां मौजूदा समय में 40 कर्मी काम कर रहे थे. TikTok के कर्मचारी जो भारत कार्यालय से बाहर काम करते थे, ज्यादातर ब्राजील और दुबई के बाजारों के लिए काम करते थे. Bytedance ने इसे भारत सरकार के साथ तर्क करने की कोशिश की लेकिन भारतीय बाजारों में वापस जाने का रास्ता नहीं खोज सका. अमेरिका में भी ऐप का भाग्य अधर में लटक गया है.

ये भी पढ़ेंकम मेगापिक्सल में भी आएगी परफेक्ट फोटो, महंगे फोन की नहीं होगी जरूरत, ये रही ट्रिक

TikTok के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने अपने भारत रिमोट सेल्स सपोर्ट हब को बंद करने का निर्णय लिया है, जिसे हमारी वैश्विक और क्षेत्रीय बिक्री टीमों को सहायता प्रदान करने के लिए साल 2020 के अंत में स्थापित किया गया था. हम इन कर्मचारियों की बहुत सराहना करते हैं. और हमारी कंपनी पर उनका प्रभाव, और यह सुनिश्चित करेगा कि इस कठिन समय में उनका समर्थन किया जाए.

लेटेस्ट डेवेलपमेंट के अनुसार, टिकटॉक इंडिया में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या चालीस थी. ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कॉल के बाद सोमवार को कर्मचारियों को गुलाबी पर्ची दी गई और उन्हें नौ महीने के वेतन का आश्वासन भी दिया गया.

ये भी पढ़ें– PDF फाइल को Word में कन्वर्ट करना है आसान, इन 3 तरीकों से पल भर में होगा काम, खुद सबको बताएंगे आप

TikTok इंडिया के कर्मचारियों को बताया गया था कि 28 फरवरी उनका आखिरी दिन होगा और उन्हें कुछ समय के लिए अन्य अवसरों की तलाश करने के लिए फीलर्स दिए गए थे क्योंकि यह बताया गया था कि चीनी ऐप्स पर सरकार के रुख के कारण भारत के संचालन को फिर से शुरू नहीं किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top