All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

How To Remove Body Stress: चेहरे से तनाव को दूर कर देती हैं गुलाब की पंखुड़ियां, ऐसे इस्तेमाल करके पाएं रिफ्रेशिंग स्किन

गुलाब में एंटी एजिंग, एंटी फंगल और कई एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं जिससे ढेरों स्किन लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब की महक आपकी स्ट्रेस को रिलीज करने में भी सहायक होती है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए रोज़ पेटल्स स्क्रब लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ेंहार्ट, लिवर को दुरुस्त रखने के साथ कलौंजी के सेवन से ये गंभीर बीमारी भी रहती है कोसों दूर, डाइट में करें शामिल

How to Make Rose Petals Scrub: गुलाब में एंटी एजिंग, एंटी फंगल और कई एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं जिससे ढेरों स्किन लाभ मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब की महक आपकी स्ट्रेस को रिलीज करने में भी सहायक होती है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए रोज़ पेटल्स स्क्रब लेकर आए हैं. इससे आप तनाव के दौरान बाथ लेते हैं तो आपकी पूरी टेंशन खत्म हो जाती है. साथ ही इससे आप तरोताजा महसूस करते हैं.

इतना ही नहीं रोज बाथ आपकी स्किन के पीएच लेवल को मेंटेन बनाए रखता है जिससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है. इतना ही नहीं इससे आपकी कई स्किन परेशानियां जैसे- पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और सूजन से भी छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही इससे आपको कोमल और निखरी त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं रोज़ पेटल्स स्क्रब (How to Make Rose Petals Scrub) बनाने की विधि….

ये भी पढ़ें–  रात को सोने से पहले करें ये काम, मोटापे से मिल सकता है छुटकारा

रोज़ पेटल्स स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री-

ब्राउन शुगर आधा कप 
नारियल का तेल एक कप 
बादाम या जोजोबा तेल एक टेबल स्‍पून 
गुलाब की पंखुड़ियां

रोज़ पेटल्स स्क्रब कैसे बनाएं? (How To Make Rose Petals Scrub) 

ये भी पढ़ें–  शरीर में दिखाई देने वाले ये संकेत हो सकते हैं स्लिप डिस्क के लक्षण

रोज़ पेटल्स स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक जार लें.
फिर आप इसमें नारियल का तेल और गुलाब की पंखुड़ियां डालें.
इसके बाद आप इसमें पिसी हुई ब्राउन शुगर डालें.
फिर आप इसमें बादाम या जोजोबा का ऑयल डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं.
फिर आप इसल जार को बाथरूम में रख दें. 
इसके बाद जब कभी भी आप तनाव महसूस कर रहे है तो आप इसको बाथटब में डालकर नहाएं.
इससे आपकी सारी टेंशन रिलीज हो जाएगी और गुलाब की महक आपके दिमाग को रिफ्रेश कर देगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top