All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan: गुलाबचंद कटारिया होंगे असम के राज्यपाल, विधानसभा चुनाव से पहले BJP के सामने आई ये बड़ी चुनौती

Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कई राज्यों के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए,जिनमें कटारिया भी शामिल हैं. इस घोषणा के बाद कटारिया ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी… हालांकि परसों प्रधानमंत्री जी ने फोन जरूर किया था.’

ये भी पढ़ेंRajasthan Budget 10 Points: 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में LPG सिलेंडर, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

Rajasthan BJP: राजस्थान बीजेपी के वरिषठ नेता गुलाबचंद कटारिया (78) को असम का राज्यपाल नियुक्त किए गया है. पार्टी को अब विधानसभा में नया नेता प्रतिपक्ष चुनना होगा. कटारिया को रविवार को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कई राज्यों के लिए नए राज्यपाल नियुक्त किए,जिनमें कटारिया भी शामिल हैं.

इस घोषणा के बाद कटारिया ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं थी… हालांकि परसों प्रधानमंत्री जी ने फोन जरूर किया कि कैसे हैं, क्या चल रहा है.. बस इतना पूछा.. इससे अधिक कोई जानकारी नहीं थी.’ बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने कभी पार्टी से कोई पद नहीं मांगा, जो जिम्मेदारी दी गई उसे निभाया है.

ये भी पढ़ें– Holi Special Trains: होली के त्योहार पर रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें टाइम शेड्यूल और रूट

8वीं बार विधायक चुने गए हैं कटारिया
कटारिया फिलहाल फिलहाल राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वह आठवीं बार विधायक चुने गए हैं. लंबे राजनीतिक जीवन में वह गृह, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

लगातार उदयपुर से चुने जा रहे हैं काटरिया
कटारिया 2003 से लगातार उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. एक बार सांसद भी निर्वाचित हो चुके हैं. शिक्षा में बी.एड व विधि स्नातक हैं.

पार्टी के राज्य संगठन के लिए बड़ा संकेत
कटारिया राज्य के उदयपुर संभाग से आते हैं और राजनीतिक जानकारों के अनुसार इस साल के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनके राज्यपाल बनने से पार्टी के राज्य संगठन को बड़ा संकेत मिला है.

ये भी पढ़ें– LPG Cylinder Price: इस ऐलान के बाद 550 रुपये में मिलेगी गैस सिलेंडर, क्‍या आपका नाम है इस लिस्‍ट में?

इस समय राज्य विधानसभा का बजट सत्र जारी है और नेता प्रतिपक्ष के रूप में कटारिया अगले सप्ताह बजट भाषण पर चर्चा में भाग ले सकते थे.

हालांकि इस नए घटनाक्रम के बाद पार्टी को नया नेता प्रतिपक्ष चुनना होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. मौजूदा 15वीं राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल इस साल के आखिर तक है. उल्लेखनीय है कि सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हैं.

ये भी पढ़ें– हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा, नहीं तो आधा ही होगा फायदा, जेब से भरने पड़ेंगे पैसे

इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अनेक नेताओं ने कटारिया को बधाई दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top