All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अचानक रिप्लेसमेंट का किया गया ऐलान

sport

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों के टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है.’

ये भी पढ़ेंKL Rahul: भारत के पूर्व कोच ने सरेआम कर दी केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग, लगाए पक्षपात के आरोप

IND vs AUS 2nd Test Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले एक खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये खिलाड़ी जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएगा. 

टेस्ट सीरीज के बीच टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) से बाहर हो गए हैं.  मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) की जगह मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. 

ये भी पढ़ें– VIDEO: बाल-बाल बचे कप्तान रोहित शर्मा! विराट कोहली को भी मांगनी पड़ गई माफी, जानें क्या है पूरा मामला

मिचेल स्वेपसन को नहीं मिली थी जगह 

आपको बता दें कि  मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) अब अपनी गर्भवती मंगेतर, जेस के साथ रहने के लिए ब्रिसबेन वापस जा रहे हैं. ‘

मैथ्यू कुह्नमैन का करियर

26 साल के मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) ने 5.02 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं. वह अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें– सिराज-जडेजा फोटो विवाद पर रवि शास्त्री ने माइकल वॉन के साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की बोलती बंद की

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top