All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Adani-Hindenburg Saga: अडानी की कंपनियों के शेयरों मे गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज चार प्रतिशत टूटा

Adani-Hindenburg Saga: अडानी की कंपनियों के शेयरों मे गिरावट दर्ज की गई है. अडानी एंटरप्राइजेज में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Adani-Hindenburg Saga: अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूट गया. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने समूह की चार कंपनियों के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से ‘नकारात्मक’ कर दिया है. इसका असर सुबह के कारोबार में समूह की कंपनियों पर दिखा.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसानों को होली से पहले मिला तोहफा, सरकार ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर खुशी से झूमे किसान!

बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह के कारोबार में 4.32 प्रतिशत के नुकसान से 1,767.60 रुपये पर आ गया.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन 2.56 प्रतिशत के नुकसान से 568.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए.

अडानी पावर 156.10 रुपये पर, अडानी ट्रांसमिशन 1,126.85 रुपये पर, अडानी ग्रीन एनर्जी 687.75 रुपये पर और अडानी टोटल गैस 1,195.35 रुपये पर आ गया. इन सभी शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई.

बीएसई पर अंबुजा सीमेंट्स 3.34 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये, अडानी विल्मर 3.31 प्रतिशत टूटकर 421.65 रुपये, एनडीटीवी 2.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 203.95 रुपये पर आ गया. एसीसी का शेयर 1.49 प्रतिशत के नुकसान से 1,853 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें– Income Tax: बहुत दे दिया समय, सरकार अब इन लोगों पर ठोकेगी जुर्माना; आज ही कर लें ये काम

बता दें, बीते हफ्ते शुक्रवार को मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने अडानी के चार शेयरों को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया. अन्य ने अपना ‘स्थिर’ दृष्टिकोण बनाए रखा है. समूह ने अपने राजस्व वृद्धि लक्ष्य को आधा कर दिया है और नए पूंजीगत व्यय को कम करने का लक्ष्य रखा है. अरबपति अब अपनी सूचीबद्ध संस्थाओं के बाजार मूल्य में 120 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान होने के बाद निवेशकों के विश्वास का पुनर्निर्माण करना चाहता है.

ये भी पढ़ें– IRCTC करा रहा नेपाल की सैर, पशुपतिनाथ के दर्शन का मिलेगा मौका, बस इतना है किराया

न्यूयॉर्क स्थित निवेशक अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा दशकों से शेयर हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी योजना के समूह पर आरोप लगाने के बाद अदानी एंटरप्राइजेज के शेयरों और अन्य अडानी समूह के शेयरों में गिरावट आई है. साथ ही आज स्टेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top