All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Nagaur News : अफीम तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 सालों से था फरार

पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर 2009 को खींवसर क्षेत्र के कुड़छी गांव की सरहद में नरसिंह राम विश्नोई व जोधपुर जिले के धन्नारी कला निवासी गणेशाराम जाट को गिरफ्तार कर उनके पास से 750 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जप्त की थी.

नागौर. जिला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सालों से फरार एक शातिर अफीम तस्कर को ​पकड़ा है. आरोपी इतना शातिर है कि उसे 13 सालों में अनेकों बार गिरफ्तार करने के प्रयास किए गए थे. लेकिन, वह हर बार बच निकलता था. इस शातिर आरोपी ने नाम भी बड़े शातिर रखे हुए हैं. आरोपी का नाम है वकील उर्फ  तूफान. मामले में रोचक बात यह है कि तस्कर वकील उर्फ  तूफान के दो साथियों को इस मामले में सजा तक हो चुकी है. यह मामला है नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र का.

ये भी पढ़ें– Indian Army ने बनाया ऐसा प्लान, चीन की हर चाल होगी फेल; पाकिस्तान की हरकत होगी नाकाम

पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर 2009 को खींवसर क्षेत्र के कुड़छी गांव की सरहद में नरसिंह राम विश्नोई व जोधपुर जिले के धन्नारी कला निवासी गणेशाराम जाट को गिरफ्तार कर उनके पास से 750 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जप्त की थी. लेकिन, इन दोनों को अफीम सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच का निवासी वकील उर्फ तूफान बणजारा से 3 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ अफीम मौके से फरार हो गया था.

सजा मिल चुकी है दो तस्करों को
इस मामले में एक तरफ आरोपी वकील उर्फ तूफान बणजारा की पिछले 13 वर्षों से तलाश की जा रही थी तो दूसरी तरफ अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार नरसिंहराम व गणेशाराम 7-7 वर्ष की सजा और 50-50 हजार के जुर्माने की सजा हो चुकी की है.

ये भी पढ़ें– क्या सिर्फ ‘मुखौटा मुख्यमंत्री’ बनकर रह गए हैं नीतीश? ये बयान देकर खुद ही दे दिया सबूत

आखिरकार वकील उर्फ तूफान को उसी के इलाके में दबोचा
23 अक्टूबर 2009 को मध्यप्रदेश के नीमच क्षेत्र का वकील उर्फ तूफान खींवसर क्षेत्र में अफीम सप्लाई करने आया था, यहां के तस्करों को अफीम सप्लाई करने के दौरान ही पुलिस की दबिश पड़ गई थी,इस दौरान तस्कर वकील रफ्फूचक्कर हो गया। बार-बार प्रयासों के बाद भी पुलिस सफल नहीं हुई थी तो एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पुलिस ने वकील को उसी के इलाके से दबोचने कि प्लांनिंग की.सालों बीत गए और पुलिस को यह भी डर था कि अब पहचान कैसे करेंगे. इसके लिये मध्यप्रदेश पुलिस व मुखबिरों की मदद ली और पक्की खबर मिलने पर आखिरकार 13 साल से वांछित आरोपी वकील उर्फ तूफान बणजारा को उसी के इलाके मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा से गिरफ्तार किया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top