All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Adani-Hindenburg Saga: अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, अडानी एंटरप्राइजेज पांच प्रतिशत टूटा

Adani-Hindenburg Saga: अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

Adani-Hindenburg Saga: अडानी समूह की कंपनियों के प्रति बाजार में नकारात्मक धारणों के बीच उनके शेयरों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही.

सुबह के सत्र में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई में 4.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपये प्रति शेयर पर रह गए.

ये भी पढ़ें– अडानी मुद्दे पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, सेबी ‘पूरी तरह सक्षम’, विशेषज्ञों का पैनल गठित हो सकता है

समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गईं. अडानी पावर का शेयर गिरकर 148.30 रुपये रह गया तो अडानी ट्रांसमिशन का शेयर टूटकर 1,070.55 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपये और अडानी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपये रह गए.

इसी तरह अडानी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपये प्रति शेयर पर रह गए जबकि एनडीटीवी के शेयर 188.35 रुपये रह गए.

इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई है. अंबुजा सीमेंट के शेयर बीएसई पर 4.04 प्रतिशत गिरकर 328.55 रुपये, एसीसी के शेयर 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपये और अडानी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईजेड) के शेयर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 546.70 रुपये प्रति शेयर पर रह गए.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: इंट्राडे में इन 20 स्‍टॉक्‍स में दिखेगा एक्‍शन, तगड़ी कमाई के लिए कर लें तैयारी 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 222 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त से 60,654.72 अंक पर आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त से 17,827 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 फायदे में कारोबार कर रहे थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ मे थे.

खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी महीने में तीन महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गयी. इसके साथ ही महंगाई दर एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर की उच्चतम सीमा से ऊपर चली गयी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top