All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

फटी एड़ियों से हैं परेशान, घर पर ऐसे बनाएं फुट क्रीम, रातभर में स्किन हो जाएगी सॉफ्ट और गुलाबी

DIY Foot Cream : अगर आपकी एड़ियां रूखी, सख्‍त और फटी हुई रहती हैं तो आप इन्‍हें मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए होममेड फुट क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इन्‍हें बनाना भी आसान है और ये कई गुना असरदार भी है. यहां जानिए इसे बनाने और प्रयोग का सही तरीका.

DIY Foot Cream : बदलते मौसम में स्किन का खास ख्‍याल रखना जरूरी होता है. अक्‍सर हम अपने चेहरे और हाथों की स्किन का तो केयर कर लेते हैं लेकिन पैर और एड़ियों का ख्‍याल नहीं रखते.  केयर के अभाव में  एड़ियां रूखी हो जाती हैं और फटने लगती हैं. ऐसे में एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए अधिकतर लोग गर्म पानी से इन्‍हें धोते हैं और स्‍क्रबिंग करते हैं. लेकिन अगर आप स्‍क्रबिंग के बाद अच्‍छा फुट क्रीम ना लगाएं तो एड़ियां और भी सख्‍त और रूखी हो जाती हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आप सिंपल चीजों की मदद से अपने पैरों की खूबसूरती को किस तरह बढ़ा सकते हैं और एड़ियों को नर्म व गुलाबी रख सकते हैं. ये फुट क्रीम आप रोज रात में एड़ियों पर अप्‍लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– 60 की उम्र के बाद महिलाएं ऐसे रखें सेहत का ख्याल, फॉलो करें 5 हेल्थ टिप्स, रहेंगी फिजिकली, मेंटली फिट

फुट क्रीम बनाने की सामग्री
सरसों का तेल आधा कप
मोमबत्‍ती एक
वैसलीन 1 चम्‍मच
ग्लिसरीन 1 चम्‍मच

फुट क्रीम बनाने का तरीका
-सबसे पहले एक छोटे से पैन आधा कप सरसों का तेल डालें और उसे गर्म करें.
-जब इसमें से धूंआ निकलने लगे तो गैस को बंद कर दें और इसमें एक मोमबत्‍ती डालें.
-जब ये धीरे धीरे पिघलकर तेल में घुल जाएगी तो इसमें एक चम्‍मच ग्लिसरीन डाल लें.
-गैस को कम आंच पर ऑन करें और पैन में एक चम्‍मच ग्‍लीसरीन भी डाल लें.
-जब ये सारी चीजें अच्‍छी तरह से घुल जाए तो गैस का फिर बंद कर दें.
-अब इस घोल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
-एक छोटा सा कंटेनर लें और इसमें ये घोल डाल लें.
-इसे बंद कर फ्रिज में या रूम टेम्‍परेचर में जमने के लिए छोड़ दें.
-आपका डीआईवाई फुट क्रीम तैयार है.

ये भी पढ़ें– World Radio Day 2023: इस थीम के साथ मनाया जा रहा है इस बार का विश्व रेडियो दिवस, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

फुट क्रीम इस्‍तेमाल करने का तरीका
रात में सोने से पहले आप पैरों को धोएं और इस क्रीम को अपनी फटी एड़ियों पर लगा लें. अच्‍छी तरह लगाने के बाद आप कॉटन का कोई मोजा पहन लें. रात भर में आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी. कुछ दिन इस्‍तेमाल करने के बाद ये गुलाबी और नाजुक भी लगेंगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top