All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi-Mumbai Expressway: आज सुबह 8 बजे से आम लोगों के लिए 246 KM लंबा सेक्शन खुलेगा

1,386 किमी लम्बे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड आज बुधवार सुबह आठ बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा, यह भारत का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा

ये भी पढ़ेंदिल्ली में अब ये लोग भी बन पाएंगे DDA फ्लैट के मालिक, केंद्र ने नियमों में दी ढील, यहां चेक करें नए नियम

गुरुग्राम: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड आज बुधवार सुबह 8:00 बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उस खंड का उद्घाटन किया था, जो राष्ट्रीय राजधानी से जयपुर तक यात्रा के समय को पांच घंटे से घटाकर लगभग साढ़े तीन घंटे करने के लिए तैयार है. एनएचएआई ने मंगलवार को यह कहा है.

पीएम मोदी ने 12 फरवरी 2023 को 18,000 करोड़ से अधिक के निवेश से 8-लेन दिल्ली-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया था. इसके दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के समय को लगभग 24 घंटे से घटकर 12 घंटे करने और दूरी को 130 किमी कम कर हो सकेगा.

ये भी पढ़ें– Registered UPI Transaction: वित्त वर्ष 21-22 में पंजीकृत UPI लेनदेन 45 बिलियन रहा, पिछले 3 वर्षों में 8 गुना वृद्धि

भारतमाला परियोजना के तहत, दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रमुख राजमार्ग गलियारों में से एक है. 1,386 किमी में लंबा यह भारत का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई को जोड़ेगा.

परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने कहा, “एक्सप्रेसवे को बुधवार से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. नूंह के पास पहला टोल प्लाजा बनाया गया है, जहां कार फास्टैग को स्कैन किया जाएगा…एक्सप्रेसवे पर बुनियादी सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराई जाएंगी.”

दिल्ली से जयपुर जाने वालों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग होंगे. उन्होंने कहा कि ड्राइवर सोहना के अलीपुर से राजीव चौक होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हुए राजस्थान के दौसा पहुंच सकेंगे.

एक्सप्रेसवे को 2018 में शुरू किया गया था, जिसका शिलान्यास 9 मार्च, 2019 को किया गया था. इसके दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के समय को लगभग 24 घंटे से घटकर 12 घंटे करने और दूरी को 130 किमी कम करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– RBI ने फ‍िर कैंस‍िल क‍िया इन दो ‘बैंकों’ का लाइसेंस, इस कारण उठाया सख्‍त कदम

भारतमाला परियोजना के तहत, दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रमुख राजमार्ग गलियारों में से एक है. 1,386 किमी में फैला, यह भारत का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई को जोड़ेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top