All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RBI ने फ‍िर कैंस‍िल क‍िया इन दो ‘बैंकों’ का लाइसेंस, इस कारण उठाया सख्‍त कदम

rbi

NBFC: रिजर्व बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि रज‍िस्‍ट्रेशन सर्ट‍िफ‍िकेट रद्द होने के बाद दोनों एनबीएफसी (NBFC) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI) का कारोबार नहीं कर सकते.

Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से दो नॉन बैंक‍िंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के ख‍िलाफ सख्‍त कदम उठाया है. आरबीआई (RBI) की तरफ से बताया गया क‍ि पुणे स्थित कुडोस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट ल‍िम‍िटेड (Kudos Finance and Investments Pvt Ltd) और मुंबई स्थित क्रेडिट गेट (Credit Gate Pvt Ltd.) का रज‍िस्‍ट्रेशन रद्द कर दिया गया है. दोनों एनबीएफसी लोन देने के मामले में नियामकीय चूक में शाम‍िल थे.

ये भी पढ़ें– LIC Policy रखने वालों को लगा बड़ा झटका, अब पॉलिसी पर नहीं मिलेगी टैक्स छूट, वित्तमंत्री ने किया ऐलान!

पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया
रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि रज‍िस्‍ट्रेशन सर्ट‍िफ‍िकेट रद्द (CoR) होने के बाद दोनों एनबीएफसी (NBFC) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFI) का कारोबार नहीं कर सकते. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘… एनबीएफसी (NBFC) के पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है. पंजीकरण तीसरे पक्ष के ऐप के माध्यम से डिजिटल ऋण परिचालन के काम में आउटसोर्सिंग और उचित व्यवहार गतिविधियों को लेकर आरबीआई के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण रद्द किया गया है.’

ये भी पढ़ें– अमूल के साथ बिजनेस कर हर माह कमाएं लाखों रुपये, बस इतनी आएगी लागत, ये रहा प्रोसेस

ग्राहकों का अनुचित उत्पीड़न क‍िया था
आरबीआई के अनुसार उपरोक्‍त दोनों एनबीएफसी अध‍िक ब्याज वसूलने से संबंधित मौजूदा नियमों का भी पालन नहीं कर रही थीं. साथ ही लोन र‍िकवरी को लेकर ग्राहकों का अनुचित उत्पीड़न क‍िया था. फरवरी की शुरुआत में आरबीआई ने क्रेजीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Krazybee Services Private Ltd) पर 42.48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. क्रेजीबी के र‍िकवरी एजेंट की तरफ से लोन कलेक्‍शन के समय ग्राहकों को परेशान करने की बात सामने आई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top