All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD तो कुछ भी नहीं, यहां मिलता है 12.99% का सुपर डुपर ब्याज, लॉक-इन भी केवल 3 महीनों का

money

अगर आप मोबिक्विक एक्सट्रा में निवेश करते हैं तो आपको 12 फीसदी के हिसाब से मिलने वाला ब्याज प्रतिदिन आपके अकाउंट में जुड़ता है. आप उस पैसे को किसी भी वक्त निकाल भी सकते हैं. वहीं, एक्सट्रा प्लस में निवेश करने पर आप 12.99 फीसदी ब्याज कमा सकते हैं लेकिन इसमें लॉक-इन पीरियड 3 महीने का है.

ये भी पढ़ेंरिटायरमेंट के बाद न हों पैसे के मोहताज, आज ही कर लें ये जरूरी उपाय

नई दिल्ली. बैंकों में एफडी (FD) खुलवाने वाला हर ग्राहक चाहता है कि उसे अपनी जमा पूंजी पर ज्यादा ब्याज मिले. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद बैंक एफडी पर आमतौर पर 6-7 फीसदी ब्याज मिलते हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर करीब 9 फीसदी ब्याज देते हैं. वहीं, डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक (Mobikwik) ने हाल ही अपने यूजर्स के लिए एक्सट्रा प्लस (Xtra Plus) फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स 12.99 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं. इससे पहले कंपनी ने एक्सट्रा (Xtra) फीचर लॉन्च किया था जिसमें 12 फीसदी तक ब्याज मिलता है. कंपनी ने इस फीचर के लिए  आरबीआई रेगुलेटेड पी2पी इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म लेंडबॉक्स (Transactree Technologies Pvt Ltd) के साथ पार्टनरशिप की है.

अगर आप मोबिक्विक एक्सट्रा में निवेश करते हैं तो आपको 12 फीसदी के हिसाब से मिलने वाला ब्याज प्रतिदिन आपके अकाउंट में जुड़ता है. आप उस पैसे को किसी भी वक्त निकाल भी सकते हैं. वहीं, एक्सट्रा प्लस में निवेश करने पर आप 12.99 फीसदी ब्याज कमा सकते हैं लेकिन इसमें लॉक-इन पीरियड 3 महीने का है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 16 February, 2023: सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?

मोबिक्विक एक्स्ट्रा या एक्सट्रा प्लस में कौन कर सकता है निवेश ?
18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय पैन कार्ड और भारतीय बैंक अकाउंट के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं. एनआरआई अपने एनआरओ बैंक अकाउंट के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं.

क्या मोबिक्विक एक्स्ट्रा या एक्सट्रा प्लस में निवेश करने के लिए कोई चार्ज लगता है?
नहीं, मोबिक्विक एक्स्ट्रा में जमा या निकासी के लिए कोई चार्ज नहीं है. मोबिक्विक एक्सट्रा प्लस में निवेश करने पर कोई इन्वेस्टमेंट फीस नहीं लगती. मोबिक्विक एक्सट्रा प्लस में 30 दिन से पहले पैसा निकालने पर कोई ब्याज नहीं मिलता और मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें– भारत के इस राज्य के निवासियों को नहीं करना पड़ता है इनकम टैक्स का भुगतान, जानें- क्या है वजह?

कितना निवेश जरूरी
मोबिक्विक एक्स्ट्रा या एक्सट्रा प्लस में निवेश कम से कम 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं. इसमें 10 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. अगर आप अपने निवेश को 10 लाख रुपये से अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो मोबिक्विक टीम से संपर्क करना होगा. आरबीआई के गाइडलाइंस के मुताबिक, 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश करने के लिए नेट वर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी.

P2P लेंडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश कितना सुरक्षित है?
देश में कई पी2पी इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड हैं. हालांकि इस निवेश में जोखिम भी रहता है. ऐसे में सोच-समझकर निवेश करना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Train Cancelled today : आज 500 ट्रेनें कैंसिल, यूपी-बिहार या पंजाब जा रहे तो पहले चेक कर लें लिस्‍ट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top