Gold-Silver Price Today: 2 फरवरी 2023 को सोने के रेट 58882 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. इसके अलावा चांदी ने 16 जनवरी को 69167 रुपये का रिकॉर्ड लेवल बनाया था. लेकिन अब इनमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
Gold Price on 16th February: अगर आपके घर या परिवार में हाल-फिलहाल कोई शादी है तो आपके पास गोल्ड खरीदने का सबसे सुनहरा समय चल रहा है. पिछले दिनों तेजी का रिकॉर्ड बनाने वाले सोने की कीमत में 2300 रुपये से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चांदी भी करीब चार हजार रुपये नीचे आ गई है. दाम में कमी आने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. 2 फरवरी 2023 को सोने के रेट 58882 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. इसके अलावा चांदी ने 16 जनवरी को 69167 रुपये का रिकॉर्ड लेवल बनाया था. लेकिन अब इनमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें– FD तो कुछ भी नहीं, यहां मिलता है 12.99% का सुपर डुपर ब्याज, लॉक-इन भी केवल 3 महीनों का
MCX पर सोने-चांदी में तेजी
सर्राफा बाजार में सोने में भले ही गिरावट देखी गई लेकिन गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों में ही तेजी देखी गई. दो हफ्ते पहले सोना 58,000 और चांदी 71,000 रुपये पर पहुंच गई थी. गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 46 रुपये की मजबूती के साथ 56172 रुपये पर ट्रेड करते देखा गया. इसी समय चांदी में भी 152 रुपये की तेजी देखी गई और इसे 65573 रुपये पर कारोबार करते देखा गया. इससे पहले बुधवार को सोना 56126 रुपये और चांदी 65421 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
ये भी पढ़ें– रिटायरमेंट के बाद न हों पैसे के मोहताज, आज ही कर लें ये जरूरी उपाय
सर्राफा बाजार में मिला-जुला रुख
सर्राफा बाजार में गुरुवार को फिर से सोने-चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड गिरकर 56343 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में हल्की तेजी देखी गई और यह 65474 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को सोना 56478 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65411 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56117 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 51610 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 42257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.