इंडिगो अपने कैरियर का विस्तार कर रही है और इसके लिए एयरलाइन ने अपने बेड़े में 500 नए विमानों को जोड़ेगी. साथ ही इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है, जिसकी वजह से वो यूरोप के देशों में दाखिल हो सकेगी.
ये भी पढ़ें– दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस लेन-देन का बनाया रिकॉर्ड, डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर: एस जयशंकर
इंडिगो (Indigo) ने यूरोप में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए टर्किश एयरलाइंस (Turkish Airlines) के साथ एक नई पार्टनरशिप की घोषणा की है. इंडिगो एयरलाइन ने अपने विस्तार प्लान के तहत लगभग 500 विमानों का ऑर्डर दिया है. इस कदम से भारत से इस्तांबुल और उसके बाहर के यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है. तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी नई कोडशेयर साझेदारी के तहत इंडिगो यात्रियों को भारत से इस्तांबुल और फिर यूरोप के 27 से अधिक डेस्टिनेशन तक ले जाने में सक्षम होगी.
यूरोप के कई शहरों में पहुंचेगी इंडिगो
इन डेस्टिनेशन में यूके, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के प्रमुख शहर शामिल हैं. एयरलाइन के भारत में 76 ऑनलाइन प्वाइंट हैं. इसका मतलब ये है कि एयरलाइन यात्रियों को दिल्ली-मुंबई और फिर इस्तांबुल और यूरोप से तक पहुंचा सकेगी.
ये भी पढ़ें– Dakshin Bharat Yatra: दक्षिण भारत के दर्शन को हो जाएं तैयार, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स
हर दिन 1,800 फ्लाइट्स
इंडिगो के इंटरनेशनल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि इंडिगो ने विस्तार योजना के लिए 500 और विमानों का ऑर्डर दिया है. मौजूदा समय में इंडिगो एयरलाइन हर दिन 1,800 उड़ानों को ऑपरेट कर रही है. इनमें से 10 फीसदी उड़ाने इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ान भर रही हैं. उन्होंने कहा कि नई साझेदारी के साथ हम और दूर तक उड़ान भरने के इच्छुक हैं. भारत या विदेश में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए बड़ी संभावनाएं हैं.
टर्किश एयरलाइंस के साथ समझौते के बारे में बात करते हुए मल्होत्रा ने कहा कि हम सबसे दूर तुर्की और इस्तांबुल की यात्रा करते हैं. हम आगे की उड़ान भरने के लिए बहुत उत्सुक रहे हैं और इसीलिए टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है. यह एक कोडशिप साझेदारी है जो हमें यूरोप में प्रवेश करने की अनुमति देती है. हमारे पास ऐसा मौका पहले कभी नहीं था.
दो नए शहरों के लिए उड़ान
मल्होत्रा का कहना है कि इंडिगो लोगों को परेशानी मुक्त कैरियर सर्विस, ऑन-टाइन परफॉरमेंस और किफायती किराए के साथ यूरोप के लिए सबसे अच्छी कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहा है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इंडिगो जल्द ही दो नए डेस्टिनेशन केन्या में नैरोबी और इंडोनेशिया में जकार्ता के लिए अपनी उड़ान शुरू करने वाला है.
ये भी पढ़ें– SBI के साथ करें बिजनेस, जब-जब लोग ATM से निकालेंगे अपना पैसा, तब-तब होती रहेगी आपकी कमाई
एयर इंडिया ने भी किया है बड़ा ऐलान
इंडिगो से पहले टाटा की ऑनरशिप वाली एयर इंडिया ने 470 विमानों को खरीदने का ऐलान किया था. एयर इंडिया वाइड बॉडी जेट और नैरो बॉडी जेट एयरबस और बोइंग से खरीदेगी. अब इंडिगो ने भी अपने बड़े में शामिल करने के लिए 500 विमानों का ऑर्डर दिया है.