All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI के साथ करें बिजनेस, जब-जब लोग ATM से निकालेंगे अपना पैसा, तब-तब होती रहेगी आपकी कमाई

SBI

भारतीय स्टेट बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise Business) देकर लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रहा है. इसके जरिए आप हर महीने घर बैठे 80 हजार रुपये महीने तक कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. बैंक एटीएम से आप अक्सर पैसे निकालते होंगे. यह मशीन सिर्फ नोट निकालने के काम ही नहीं आती है बल्कि यह कमाई का एक बड़ा जरिया भी है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बेहतरीन बिजनेस आइडिया के जरिए आप हर महीने घर बैठे 90 हजार रुपये महीने तक कमा सकते हैं.
देश का सबसे सरकारी बैंक एसबीआई एटीएम के जरिए कमाई का बड़ा मौका दे रहा है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: गहरी नींद में भी नहीं छूटेगा स्‍टेशन, रेलवे की नई सुव‍िधा से यात्र‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले

भारतीय स्टेट बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise Business) देकर लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दे रहा है. हालांकि, इस बिजनेस के लिए कुछ नियम व शर्तें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस और जरूरी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी…

कम लागत में मुनाफे वाला बिजनेस
एसबीआई एटीएम फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र एक कम लागत वाला निवेश है. अपना स्थान का उपयोग करके आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के जरिए आप ₹45,000 से ₹90,000 हर महीने तक कमा सकते हैं. हालांकि, यह तब होता है जब एटीएम से रोजाना 300 से 500 ट्रांजेक्शन होंगे.

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी में लगभग ₹5 लाख रुपये का निवेश करना होता है, जिसमें से ₹2 लाख एसबीआई द्वारा रखा रिफेंडेबल अमाउंट है, जबकि शेष ₹3 लाख वर्किंग कैपिटल है. यदि आप कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले किसी भी कारण से एटीएम के संचालन को बंद करने का निर्णय लेते हैं, तो एसबीआई केवल ₹1 लाख की राशि वापस करता है.

ये भी पढ़ें– FD ही करानी है तो अपने शहर में खोजिए छोटे बैंक, ब्याज उम्मीद से कहीं ज्यादा, पैसे की गारंटी सरकार की

एसबीआई फ़्रैंचाइज़ी ऑफ़र में कैश में प्रति लेनदेन ₹8 और नॉन-कैश ट्रांजेक्शन के लिए ₹2 का भुगतान किया जाता है. बता दें कि ग्राहकों द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी-स्टेटमेंट प्राप्त करना आदि नॉन-कैश ट्रांजेक्शन में आते हैं.

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइज़ी से जुड़े नियम व शर्तें

एटीएम के लिए कमर्शियल स्पेस 50 से 80 वर्ग फुट का होना चाहिए.

आपके एटीएम लोकेशन से 100 मीटर के भीतर कोई अन्य बैंक का एटीएम नहीं होना चाहिए.

आवेदक को रोजाना कम से कम 300 या उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन की गारंटी देनी होगी.

एटीएम सिक्योरिटी के लिए मजबूत कंक्रीट की छत होना जरूरी है.

एटीएम वी-सैट इंस्टालेशन के लिए अधिकारियों या सोसायटी से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें– ITR Rebate: HRA से एक लाख रुपए तक बचा सकते हैं टैक्स, जानिए बचत की पूरी कैलकुलेशन

आवेदन करने के लिए जरूरी केवाईसी दस्तावेज

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी लेने के लिए अनिवार्य केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करना होता है. इनमें आईडी प्रूफ के लिए पैन, आधार या वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली बिल, राशन कार्ड और बैंक पासबुक, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड फोन नंबर, जीएसटी पंजीकरण और जीएसटी नंबर आदि डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले 3 वर्षों के वित्तीय दस्तावेज जैसे बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट की भी आवश्यकता होती है, जो बिजनेस के लिए आपकी नेट वर्थ साबित करे.

 ये भी पढ़ें– घर बैठे ही मोबाइल से बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, टेस्ट भी नहीं होगा, 5 स्टेप में समझें पूरा प्रोसेस

एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्लाई?
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ऑफर के लिए आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है. वहीं, एसबीआई एटीएम इन्सटालेशन रिक्वेस्ट एसबीआई द्वारा नियुक्त कंपनियों जैसे टाटा
इंडिकैश, इंडिया वन और मुथूट करती हैं. आवेदन करने के बाद एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी टीम आपसे संपर्क करती है और आपको एसबीआई को एक आवेदन पत्र भरना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top