All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD ही करानी है तो अपने शहर में खोजिए छोटे बैंक, ब्याज उम्मीद से कहीं ज्यादा, पैसे की गारंटी सरकार की

अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि कहां एफडी कराना फायदे का सौदा है तो हम आपको बताने जा रहें है कि कहां कितना ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ेंITR Rebate: HRA से एक लाख रुपए तक बचा सकते हैं टैक्स, जानिए बचत की पूरी कैलकुलेशन

नई दिल्ली. आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद से कई सरकारी से लेकर प्राइवेट बैंक तक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि कहां एफडी कराना फायदे का सौदा है तो हम आपको बताने जा रहें है कि कहां कितना ब्याज मिलेगा. बता दें कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार कई बार नीतिगत ब्याज दरों में बदलाव किए गए है. यहां हम चार छोटे वित्त बैंकों के बारे में बताएंगे जो वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (FD) पर 9.5 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं.

बैंकों की कई एफडी योजनाओं में तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स से भी बढ़िया ब्याज मिल रहा है. वहीं कई स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) फिक्स्ड डिपॉजिट पर पोस्ट ऑफिस और ट्रेडिशनल बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9 फीसदी की पेशकश कर रहे हैं.

 ये भी पढ़ें– घर बैठे ही मोबाइल से बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, टेस्ट भी नहीं होगा, 5 स्टेप में समझें पूरा प्रोसेस

मिलेगी पैसे की गारंटी
डीआईसीजीसी के गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंक के लाइसेंस रद्द की तारीख या मर्जर या पुनर्निर्माण के दिन बैंक में प्रत्येक जमाकर्ता को उसके पास मूलधन और ब्याज की राशि के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा किया जाता है. इसका मतलब यह है कि एक ही बैंक में आपके सभी अकाउंट्स को मिलाकर कितना ही पैसा जमा क्यों न हो, आपको केवल 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा.

Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 4 फीसदी से 6 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिक इसी अवधि के दौरान 4.50 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा बैंक 2 साल से 998 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.51 प्रतिशत और 8.51 प्रतिशत की ब्याज दर और समान अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को 8.01 प्रतिशत और 8.76 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri 2023: बिजली विभाग में 1500 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास के लिए मौका, 39000 होगी सैलरी

Unity Small Finance Bank
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 181-201 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 8.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 प्रतिशत की ब्याज दरों की पेशकश करते हुए तीन विशेष एफडी योजनाएं पेश की हैं. 501 दिन और 1001 दिन की एफडी पर बैंक आम लोगों को क्रमश: 8.75 फीसदी और 9 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमश: 9.25 फीसदी और 9.5 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है.

Jana Small Finance Bank
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 से 3 साल की अवधि वाली एफडी पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिक 8.80 प्रतिशत की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंAir India के बाद Indigo ने भी डाला जेट्स के लिए बड़ा ऑर्डर, एयरलाइन खरीदेगी 500 नए एयरक्राफ्ट

North East Small Finance Bank
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 1111 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.75 प्रतिशत की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है, जबकि आम लोग 8 प्रतिशत की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top