Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पंजाब-हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें– मनीष सिसोदिया आज नहीं जाएंगे CBI दफ्तर, पेशी के लिए मांगी नई तारीख, दिल्ली बजट का दिया हवाला
Weather Forecast Today: उत्तर भारत में अब गर्मी का असर दिखाई देने लगा है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, पंजाब-हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी अपना रंग दिखाने लगेगी. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञानियों ने रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह हल्का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यनूतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– Lok Sabha Election: ‘2024 के चुनाव में 100 सीटों पर सिमट जाएगी BJP’, नीतीश ने बताया विपक्ष की जीत का फॉर्मूला
हिमाचल प्रदेश में भी गर्मी का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि शिमला शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह 23 फरवरी 2015 को 14.2 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया को भी तोड़ दिया.
Himachal Pradesh | Shimla City recorded the highest minimum temperature of 14.4°C yesterday breaking the previous record of 14.2°C on 23rd February 2015: IMD pic.twitter.com/VJxm16ZXBv
— ANI (@ANI) February 19, 2023
बाड़मेर में पारा पहुंचा 37 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान में सर्दी की विदाई होते ही गर्मी ने अब अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है जहां सीमावर्ती बाड़मेर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार, उत्तरी अरब सागर एवं आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने से पिछले दिनों में राज्य में तापमान अचानक बढ़ा है.
मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक तापमान सीमावर्ती बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.8 डिग्री अधिक है. वहीं बीकानेर में यह 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह अधिकतम तापमान जोधपुर में 36.5 डिग्री, फलौदी में 36.2 डिग्री, जैसलमेर में 35.5 डिग्री, डूंगरपुर में 35 डिग्री व चुरू में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि अभी फरवरी (फागुन महीने का कृष्ण पक्ष) चल रहा है और इस दौरान आमतौर पर तापमान अचानक एवं इतना अधिक नहीं बढ़ता है. हालांकि 21-22 फरवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.वहीं. जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क और बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान भी यही स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें– BBC: करीब 60 घंटे चला इनकम टैक्स का सर्वे, जानिए IT के एक्शन से जुड़ी सभी बड़ी बातें
यहां पर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है. यहां पर आज आकाश में बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.