All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में आज भी हवा है जहरीली, बाहर निकलने से बचें-फेस मास्क जरूर पहनें, जानिए कब होगा सुधार

china_pollution

दिल्ली-एनसीआर में रहनेवालों के लिए ताजी हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है, जहां तक संभव हो बाहर निकलने से बचें-फेस मास्क जरूर पहनें, जानिए इस संकट में कबतक होगा सुधार-

Delhi-NCR Pollution: अगर आप सुबह की ताजी हवा खाने के शौकीन हैं और सुबह सुबह टहलने निकलते हैं तो अभी पूरी एहतियात बरतें. इसकी वजह ये है कि दिवाली के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत ज्यादा प्रदूषित हो गई है और प्रदूषण का स्तर बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और लगातार इसी श्रेणी में बना हुआ है. इस दमघोंटू हवा से बचने के लिए बाहर निकलने से पहले फेस मास्क जरूर पहनें और बड़े-बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखें.

आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास एनसीआर के इलाके प्रदूषण की चादर में लिपटे दिखाई दे रहे हैं. दूर -दूर तक फैला धुआं और धुंध का गुबार जिसे स्मॉग कहते हैं इसकी वजह से बाहर निकलने के बाद सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जल की शिकायत हो सकती है.

स्कूल बंद-ऑड ईवन का आदेश भी हो सकता है जारी

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए 8 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी  कर दी है और आधे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है. आज हो सकता है कि दिल्ली सरकार गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन का आदेश भी जारी कर सकती है है.

दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा से बचना मुश्किल

राजधानी दिल्ली लगातार गैस चेंबर बनती जा रही है तो वहीं, एनसीआर की हवा यहां से ज्यादा जहरीली मापी गई है. दिल्ली एनसीआर के कई  इलाकों की हवा की गुणवत्ता बताने वाला एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच चुका है जो गंभीर खतरे का संकेत है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज (शनिवार) सुबह 7 बजे दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 और नोएडा में 529 स्तर पर पहुंच गया है.

सफर के अनुसार दिल्ली की हवा है दमघोंटू

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. जबकि इसके ऊपर खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें सांस लेना मुश्किल है.

अगले दो दिन तक इसी हवा में लेना होगा सांस

दिल्ली की हवा में अगले दो दिन के बाद ही सुधार होने की उम्मीद है. पूर्वानुमान के मुताबिक, 6 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 रह सकता है, जो आज की तुलना में बेहतर है लेकिन प्रदूषण का स्तर गंभीर कैटेगरी में ही रहेगा.

प्रदूषण की वजह बताई मौसम विभाग ने

मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की स्पीड और दिशा की वजह से प्रदूषण को लेकर हालात बिगड़ रहे हैं. इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं आ रही हैं. विभाग के मुताबिक कल और परसो यानी 6 और 7 नवंबर को भी कुछ इलाकों की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रह सकती है  तो वहीं कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी. हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top