All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Railway Exam 2023: रेलवे की CBT परीक्षा में इतने उम्मीदवारों ने छोड़ा एग्जाम

रेलवे ने रविवार को 929 वैकेंसी के लिए सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा को कई उम्मीदवारों ने छोड़ दिया. कुल 84 प्रतिशत उम्मीदवारों ने ही एग्जाम दिया.

ये भी पढ़ेंSSC Constable GD Answer Key: एसएससी जीडी आंसर-की Ssc.Nic.In पर जारी, डाउनलोड लिंक

Railway Bharti Pariksha 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा रविवार को सीबीटी (Railway CBT Exam) मोड में 929 वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए 14 शहरों में 19 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा में कुल 6,031 उम्मीदवारों को शामिल होना था. इस परीक्षा में जितनी उम्मीद की गई थी उससे काफी कम उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए.

नए तरीके से परीक्षा लेने का निर्णय

रेलवे ग्रुप बी की भर्ती परीक्षा में सुधार लाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा किए गए उपायों के तहत पिछले साल एक नीति पेश किए जाने के बाद ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. जनवरी 2023 से शुरू होने वाले रिक्त चक्र से 70 प्रतिशत चयन केंद्रीकृत कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) और 30 प्रतिशत सीमित विभागिय प्रतियोगी परीक्षा (LDCEs) के संचालन के लिए  वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया.

कुल 84 प्रतिशत उम्मीदवार एग्जाम में हुए शामिल

ये भी पढ़ें– Digital Marketing: डिजिटल दुनिया की ये चीजें सीख लेंगे तो नहीं रहेंगे बेरोजगार! कमाई भी होगी लाखों में

रविवार को 2.368 उम्मीदवारों में से 1987 उम्मीदवारों यानी 84 प्रतिशत सुबह की परीक्षा में शामिल हुए और 3,663 में से 2872 उम्मीदवार दोपहर की परीक्षा में शामिल हुए. कुल मिलाकर 6,031 उम्मीदवारों को शामिल होना था. इस परीक्षा में कुल उपस्थिति केवल 80.6 प्रतिशत रही. इन अनुपस्थितियों के लिए एक पूरक सीबीटी परीक्षा भी होगी जो 5 मार्च को आयोजित की जाएगी. समूह “बी” पदों पर पदोन्नति के लिए चयन और एलडीसीई वर्तमान में संबंधित क्षेत्रीय रेलवे या उत्पादन इकाइयों द्वारा स्वतंत्र रूप से आयोजित किए जाते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top