All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव, खिड़कियां क्षतिग्रस्त; देर रात पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Delhi News: दिल्ली में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव हुआ है. इसकी शिकायत ओवैसी ने पुलिस में की है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर धीमी चलने वाले वाहनों पर लगी रोक, जानिए कितनी स्पीड वाले कर सकेंगे सफर

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव हुआ है. इसकी शिकायत ओवैसी ने पुलिस में की है. पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, अज्ञात बदमाश असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पहुंचे और पथराव किया. इससे ओवैसी के आवास की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

ओवैसी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया. घटना अशोक रोड इलाके में एआईएमआईएम प्रमुख के दिल्ली आवास पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई.सूचना के बाद एक अतिरिक्त डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके आवास का दौरा किया और मौके से साक्ष्य एकत्र किए.

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में किया आदि महोत्सव का उद्घाटन; श्री अन्न पर जोर

ओवैसी ने संसद मार्ग पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ओवैसी ने कहा कि “मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने खिड़कियों के शीशे टूटे हुए और चारों ओर पत्थर/पत्थर पड़े हुए पाए. मेरे घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे आवास पर पत्थर फेंके.

एआईएमआईएम प्रमुख ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है.यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है. मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे हैं, और उन तक पहुंचा जा सकता है, और दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Delhi-Mumbai Expressway: आज सुबह 8 बजे से आम लोगों के लिए 246 KM लंबा सेक्शन खुलेगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top