All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पीएम मोदी ने की मुद्रा योजना की सराहना, बोले- इससे पर्यटन क्षेत्र में बढ़ रहे हैं रोजगार और स्वरोजगार के अवसर

pm modi

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की मुद्रा योजना पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

ये भी पढ़ें:-निर्मला सीतारमण ने पुरानी पेंशन स्कीम के लिए एनपीएस फंड देने से किया इनकार, पुरानी पेंशन योजना को लगेगा झटका

दुकानों, ढाबों, गेस्ट हाउस और होमस्टे का उदाहरण देते हुए, प्रधानमंत्री ने बिना किसी गारंटी के ऐसे व्यवसायों को दिए जा रहे 10 लाख रुपये तक के ऋण पर प्रकाश डाला.

मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा, देश भर में अब तक 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं. लगभग 8 करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं.

ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका

इस अवसर पर प्रदेश के कई युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि मुद्रा ऋण के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं और युवाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक है.

देश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकतर नियुक्त व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक दे रहा 40,088 का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा

उन्होंने कहा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करती है.

मोदी ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार के निरंतर प्रयास पर भी प्रकाश डाला कि प्रत्येक युवा को आगे बढ़ने के लिए सही माध्यम तक पहुंच प्राप्त करते हुए उनकी रुचि के आधार पर नए अवसर मिले.

उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में भर्ती अभियान भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है. प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार का फोकस है कि उत्तराखंड के युवा अपने गांव लौटें. उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सृजित हो रहे रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसरों पर भी प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ें-:Twitter Layoffs: ट्विटर में फिर चली छंटनी की तलवार, सेल्‍स और मार्केटिंग टीम से निकाले कर्मचारी

क्या है पीएम मुद्रा योजना?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना भारत सरकार की एक योजना है, जो एक छोटे उधारकर्ता को गैर-कृषि आय सृजन गतिविधियों के लिए 10 लाख तक के ऋण के लिए बैंकों, एमएफआई, एनबीएफसी से उधार लेने में सक्षम बनाती है. आम तौर पर माइक्रो स्मॉल एंटरप्राइजेज के तहत बैंकों द्वारा जारी किए गए `10 लाख तक के ऋण बिना संपार्श्विक के दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका

मुद्रा लोन के लिए है कौन पात्र?

व्यवसाय उद्यम चलाने वाला कोई भी व्यक्ति MUDRA (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) ऋण के लिए आवेदन करने का पात्र है. मुद्रा ऋण का उद्देश्य छोटे और मध्यम व्यवसायों का समर्थन करना है, जिनके पास उधार लेने वाले धन के औपचारिक चैनल तक पहुंच नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top