All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Twitter Layoffs: ट्विटर में फिर चली छंटनी की तलवार, सेल्‍स और मार्केटिंग टीम से निकाले कर्मचारी

Twitter

Twitter Layoffs: एलन मस्‍क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से इसमें हर रोज कोई न कोई बदलाव हो रहा है. कंपनी कभी ऑफिस का किराया न चुका पाने की वजह से चर्चा में रहती है तो कभी किसी दूसरी वजह है.

नई दिल्‍ली. एलन मस्‍क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही कंपनी में उथल-पुथल मची हुई है. पहले ही लगभग आधे कर्मचारियों को बाहर का रास्‍ता दिखा चुकी ट्विटर ने एक बार फिर छंटनी का ऐलान किया है. इस बार सेल्‍स और मार्केटिंग टीम में काम करने वालों की नौकरी गई है. हालां‍कि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. सेल्‍स और मार्केटिंग टीम में करीब 800 कर्मचारी काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंTata ने मिलाया Uber से हाथ, हो गई सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कारों की डील, प्रीमियम टैक्सी बुक करने पर आएगी E-Car

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह छंटनी ऐसे समय में की है जब हाल ही में कंपनी ने भारत के मुंबई और नई दिल्ली के अपने ऑफिसों को ताला लगा दिया है और कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. पिछले साल अक्टूबर 2022 में एलन मस्‍क ने 4400 करोड़ डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया था. इसके बाद कंपनी में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है.

आधे कर्मचारी पहले ही हो चुके बाहर
ट्विटर की कमान एलन मस्‍क के हाथ आने के बाद से ही बड़े पैमाने पर कंपनी हुई है. ट्विटर का मालिक बनने के कुछ ही हफ्तों में ही मस्क ने 7500 एंप्लॉयीज की कंपनी से करीब आधे कर्मियों यानी 3500 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था. इसमें से भारत से करीब 200 एंप्लॉयीज की छंटनी हुई जो भारतीय वर्कफोर्स का करीब 90 फीसदी था.

ये भी पढ़ेंFD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका

नहीं दे पा रहे किराया
एलन मस्‍क ने जब से ट्विटर को अपने नियंत्रण में लिया है, तब से ट्विटर सैन फ्रैंसिस्को स्थित मुख्यालय और लंदन के ऑफिसों का किराया नहीं चुका पा रही है. नवंबर 2022 में मस्क ने कहा था कि विज्ञापन नहीं मिलने के चलते ट्विटर के रेवेन्यू में भारी गिरावट आई थी. ट्विटर का रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी गिरकर 102.5 करोड़ डॉलर पर आ गया था.

लगातार हो रहा है बदलाव
एलन मस्‍क ने जबसे टि्वटर की बागडोर संभाली है, कंपनी में कुछ न कुछ बदलता ही रहता है. मस्‍क ने पहले ब्‍लू टिक को पेड सर्विस बनाया और अब यूजर्स के अकाउंट की सेफ्टी को लेकर भी दो ढर्रे बना दिए हैं. जिनके पास ब्‍लू टिक होगा, उन्‍हें टेक्‍स्‍ट मैसेज से टू-फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा मिलेगी और बाकी सभी यूजर्स को अब ये सुविधा रिमूव करनी होगी. 2FA सुरक्षा टि्वटर अकाउंट की सेफ्टी के लिए सबसे जरूरी सिक्‍योरिटी लेयर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top