Confirm Railway Ticket for Holi: भारत में ज्यादातर सभी लोग अपने परिवार के साथ होली मनाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका
यही कारण है कि दूसरे राज्यों में नौकरी के कारण अपने परिवार से अलग रह रहे लोग त्योहार के कारण घर जाते हैं। वह होली और दिवाली जैसे त्योहारों के लिए कई महीने पहले ही बुकिंग कराकर रखते हैं। इस बार होली 8 मार्च यानी बुधवार की है। यानी होली में सिर्फ 15 दिन बचे हैं। अगर आपने भी अभी तक होली के लिए टिकट बुक नहीं कराई है तो यहां आपको तरीका बता रहे हैं जिससे आप अपने लिए कंफर्म ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– निर्मला सीतारमण ने पुरानी पेंशन स्कीम के लिए एनपीएस फंड देने से किया इनकार, पुरानी पेंशन योजना को लगेगा झटका
विकल्प (VIKALP) योजना कई बार ऐसा होता है कि पटना मुंबई, लखनऊ, दिल्ली जैसे बिजी रूट्स पर टीटी से टिकट लेने के बाद भी सीट नहीं मिलती। कई बार आपको खड़ा होकर जाना पड़ता है। कंफर्म टिकट पाने के लिए आप IRCTC की विकल्प योजना को चुन सकते हैं। इस योजना के तहत टिकट बुक करने पर कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका
इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इसे इसलिए ही शुरू किया गया था ताकि लोगों को कंफर्म टिकट मिल सके। विकल्प योजना के तहत अगर आपकी टिकट वेटिंग में है तो आप अन्य ट्रेन का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहते हैं. आप ऐसे चुन सकते हैं ऑप्शन आप जब टिकट बुक करते हैं तो टिकट की availability को देखते हैं।
ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक दे रहा 40,088 का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा
जब ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं होत है तो आपको टिकट वेटिंग में दिखेगी। तब आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते समय irctc vikalp का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके तहत अपनी बुक्ड ट्रेन के अलावा उस रूट की अन्य ट्रेन को चुनक सकते हैं।
ये भी पढ़ें-:Twitter Layoffs: ट्विटर में फिर चली छंटनी की तलवार, सेल्स और मार्केटिंग टीम से निकाले कर्मचारी
अगर टिकट बुक करते समय ये ऑप्शन नहीं आता, तो हिस्ट्री में जाकर विकल्प का ऑप्शन चुन सकते हैं। उसके बाद सबमिट का बटन पर क्लिक कर दें। आपकी बुकिंग पर विकल्प का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा। Stock Market Today Live: बाजार की चाल सपाट, Adani Enterprises टॉप लूजर, मेटल शेयर चमके