बोइंग और एयरबस से 470 विमानों की डिलीवरी से पहले एयर इंडिया ने विभिन्न रैंक और रोल में कर्मचारियों की भर्ती करना शुरू कर दी है. कंपनी अनुभवी पायलट्स को 2 करोड़ तक सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है.
नई दिल्ली. दुनियाभर में छंटनी के दौर में भारत की दिग्गज एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India Recruitment) ने 470 नए प्लेन के लिए हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दी है. बोइंग और एयरबस से 470 विमानों की डिलीवरी से पहले एयर इंडिया ने विभिन्न रैंक और रोल में कर्मचारियों की भर्ती कर रही है. बिजनेस टुडे की खबर के अनुसार, हायरिंग के दौरान कुछ भूमिकाओं के लिए 2 करोड़ रुपये तक के सैलरी पैकेज ऑफर किए गए हैं.
ये भी पढ़ें– EPFO: नौकरी करने वालों के लिए आई खुशखबरी, इस दिन आने वाला है ब्याज का पैसा, श्रम मंत्री ने दी जानकारी!
एयरलाइन ‘B777’विमान के लिए पायलट की हायरिंग कर रही है और इस रोल के लिए सालाना 2 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करना चाहती है. एयरलाइन हाई लेवल कैपिसिटी वाले B737 NG/MAX टाइप रेटेड पायलटों से लेकर B777 फ्लीट के लिए फर्स्ट ऑफिसर्स को जॉब ऑफर कर रही है.
अनुभवी पायलट्स को 2 करोड़ तक सैलरी
इच्छुक पायलट्स को एयर इंडिया 17,39,118 रुपए प्रति महीने का भुगतान करेगी, सालाना आधार पर यह सैलरी 2 करोड़ से ज्यादा है. एविएशन सेक्टर की समझ रखने वाली कंपनी के सीईओ ने कहा कि उड्डयन उद्योग में बेहतर पायलटों की कमी के कारण खास भूमिकाओं के लिए कंपनी बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर कर रही है. मार्क मार्टिन ने बिजनेस टुडे को बताया, “दुनिया भर में पायलट की कमी के कारण स्पेशल प्लेन पर कम से कम 5000 से 7000 घंटे तक योग्य पायलटों की मांग तेजी से बढ़ रही है.”
ये भी पढ़ें– निर्मला सीतारमण ने पुरानी पेंशन स्कीम के लिए एनपीएस फंड देने से किया इनकार, पुरानी पेंशन योजना को लगेगा झटका
केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ के लिए भी मौके
कंपनी की वेबसाइट पर केबिन क्रू मेंबर्स, ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी और अन्य टेक्निकल पोस्ट समेत कई रोल्स के अवसर उपलब्ध हैं. बता दें कि एयर इंडिया ने हाल ही में 470 अत्याधुनिक यात्री विमानों का देकर इतिहास कायम कर दिया है.
एयर इंडिया ने 2006 के बाद से नए विमानों का कोई ऑर्डर नहीं दिया था, लेकिन अब 16 साल बाद इतना बड़ा ऑर्डर दिया है. एयर इंडिया ने अमेरिका की बोइंग और फ्रांस की एयरबस के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट खरीद डील की है.