All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Adani Group Share: महीना नहीं हुआ और 77% गिर चुका है अडानी ग्रुप का यह शेयर, इनवेस्टर्स को हरेक शेयर पर 3,000 रुपये का फटका

अडानी ग्रुप (Adani Group) के अधिकांश शेयरों में हफ्ते के पहले दिन आज गिरावट जारी रही। ग्रुप के दस लिस्टेड शेयरों में से छह में गिरावट आई। इनमें से तीन ने लोअर सर्किट छुआ। ग्रुप के तीन में तेजी आई जबकि एक शेयर बिना किसी बदलावgau के बंद हुआ। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर पांच परसेंट गिरावट के साथ 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर 23 जनवरी को 3998.35 रुपये पर था जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर था। आज इसका बंद भाव 925.10 रुपये रहा। यानी यह शेयर एक महीने से भी कम समय में निवेशकों के प्रति शेयर 3,000 रुपये से अधिक का झटका दे चुका है। फोर्ब्स के मुताबिक अडानी ग्रुप के शेयरों में आज आई गिरावट से ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को 2.8 अरब डॉलर का झटका लगा है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक दे रहा 40,088 का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। तबसे ग्रुप का मार्केट कैप 135 अरब डॉलर कम हो चुका है। नए हफ्ते के पहले दिन भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंयरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 5.94 फीसदी गिरावट आई।

ये भी पढ़ें-:Twitter Layoffs: ट्विटर में फिर चली छंटनी की तलवार, सेल्‍स और मार्केटिंग टीम से निकाले कर्मचारी

इसी तरह अडानी ग्रीन एनर्जी (Adanni Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में पांच फीसदी गिरावट आई। एनडीटीवी (NDTV) में 3.75 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में 1.94 फीसदी गिरावट रही।

करीब 200 अरब डॉलर स्वाहा

ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका

दूसरी ओर अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों ने एक बार फिर अपर सर्किट छुआ। इसमें पांच फीसदी तेजी रही। अडानी पोर्ट्स (APSEZ) के शेयरों में 0.15 फीसदी और एसीसी (ACC) के शेयरों में 0.59 फीसदी तेजी आई। अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का शेयर बिना किसी घटबढ़ के कल के भाव पर बंद हुआ। फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 2.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 47.9 अरब डॉलर रह गई है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने से पहले वह तीसरे नंबर पर थे। पिछले साल सितंबर में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 290 अरब डॉलर पहुंच गया था लेकिन अब यह 100 अरब डॉलर से कम रह गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top