All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Poco C55 भारत में आज करेगा एंट्री, फीचर्स और कीमत ऐसी कि अच्छे-अच्छों की बजेगी बैंड

Poco C55 Launching: पोको का नया फोन Poco C55 की सबसे खास बात इसका लेदर का डिज़ाइन है, और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की कीमत को लेकर खुलासा हुआ है कि ये बजट रेंज में आएगा…

Poco C55 Launching: पोको आज भारत में नया फोन Poco C55 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. फ्लिपकार्ट पर इसका बैनर लाइव हो गया है, और इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगा. ये एक ऑफलाइन लॉन्च होगा और इस इवेंट को यूट्यूब के साथ POCO के आधिकारिक चैनल पर लाइव अपडेट दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें IPhone 13 की कीमत हो गई आधी, 40000 से कम दाम में खरीदें धांसू फोन

कहा जा रहा है कंपनी इस फोन को C सीरीज़ के तहत बजट रेंज में पेश करेगी. पोको ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि नया फोन POCO C55 फॉक्स लेदर बैक, डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. फ्लिपकार्ट पर जारी हुए टीज़र में फोन के बैक डिज़ाइन को देखा जा सकता है.

नए ब्रांड एंबेसडर के हाथ में दिखा नया फोन
बता चलता है कि हार्दिक पांड्या POCO के नए ब्रांड एंबेसडर हैं, जिन्होंने आने वाले फोन को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है. पोको C55 के Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है, जो इस महीने के आखिर में लॉन्च हो रहा है.

Redmi 12C के फीचर और फीचर्स को लेकर जो उम्मीद की जा रही है, उसके आधार पर हम पोको C55 से भी कुछ उम्मीद कर सकते हैं. Redmi 12C चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और ग्लोबल लॉन्च भी जल्द ही होगा.

ये भी पढ़ेंचार गुना तेज रफ्तार में चलेगा Wifi, ऐसी धमाकेदार इंटरनेट स्पीड देखकर चकरा जाएगा सिर

कैसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले के तौर पर Poco C55 में HD+ रेजोलूशन के साथ 6.71-इंच LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है. डिवाइस में माली G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा. डिवाइस Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 को बूट करेगा.

इसके अलावा, कैमरे की बात करें तो पोको C55 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. ये डिवाइस 5 मेगापिक्सल के सेल्फी स्नैपर के साथ आएगा.

पावर के लिए इसमें 10W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. लेकिन, बताया जा रहा है कि इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top