All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Assam Police Bharti 2023: सब इंस्पेक्टर पदों के लिए फौरन करें आवेदन, वरना निकल जाएगा चांस

Assam Police Recruitment 2023: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा की जा रही विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. आपके पास अब भी मौका है, फौरन इन पदों के लिए आवेदन कर दें.

Assam Police Recruitment 2023: अगर आप असम पुलिस में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके पास लास्ट चांस है. दरअसल, असम पुलिस कमांडो बटालियन और रेडियो संगठन (एपीआरओ) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन काफी समय से जारी है, जिसके लिए आज आवेदन करने का आखिरी दिन है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए एसएलपीआरबी की साइट slprbassam.in पर जाकर फौरन आवेदन कर दें. 

ये भी पढ़ें– ITBP Bharti 2023: 10वीं पास हैं तो आईटीबीपी में निकली आपके लिए सरकारी नौकरी, 69,100 तक सैलरी

Assam Police Recruitment 2023: वैकेंसी और सैलरी डिटेल 
असम पुलिस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 58 रिक्तियों को भरना है. इनमें 14000- 60500 रुपये वेतनमान में नव निर्मित असम कमांडो बटालियन के लिए पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एबी) के 42 पदों पर भर्ती की जाएंगी. 
एपीआरओ में 14000- 60500 रुपये वेतनमान में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (संचार) के पद पर 16 रिक्तियों को भरा जाना है. 

Assam Police Recruitment 2023: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट मिली है. 

ये भी पढ़ें– CUET 2023: एएमयू और जामिया में एडमिशन के लिए अपनानी होगी सीयूईटी की प्रक्रिया: यूजीसी

Assam Police Recruitment 2023: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 
जबकि, एपीआरओ के लिए बीएससी या बीई/बीटेक(इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस/आईटी/कंप्यूटर साइंस) 

Assam Police Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों के आवेदन हर तरह से सही पाए जाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी और वाइवा वॉयस टेस्ट/साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन शुल्क
कोई आवेदन शुल्क नहीं है. 

ये भी पढ़ें– UP NHM Recruitment: स्पेशलिस्ट के 1199 पदों पर बंपर वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई

Assam Police Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें.
प्रोफाइल बनाने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें.
पद का चयन करें, आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top