All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC की पैसा बनाओ पॉलिसी, रोजाना 45 रुपये बचाकर बनाएं 25 लाख का मोटा फंड, मिलेंगे कई फायदे

lic

LIC Jeevan Anand Policy: एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में निवेशकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें आप कम पैसा बचाकर 25 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.

LIC Jeevan Anand Policy: देश में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी सबसे लोकप्रिय होती हैं. एलआईसी अलग-अलग वर्ग के लिए तमाम पॉलिसी चलाती है. इसी में से एक है जीवन आनंद पॉलिसी. इस पॉलिसी के जरिए आप भविष्य के लिए अच्छा पैसा बचा सकते हैं. इस पॉलिसी में दो बोनस भी मिलता है जो अलग अलग समय पर मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें आप बहुत ज्यादा नहीं बल्कि बहुत कम पैसा बचाकर 25 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं. जीवन आनंद पॉलिसी का प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह ही है, जितने समय की पॉलिसी होगी, उतने समय तक ही आप निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Loan Against Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स के बदले आसानी से ले सकते है लोन! जानिए क्या है प्रोसेस

वैसे तो कम निवेश करके बड़ा फंड बनाने के कई ऑप्‍शन बाजार में मौजूद हैं. लेकिन किसी भी योजना में निवेश से पहले आपको सभी की समीक्षा जरूर कर लेनी चाहिए. ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें समय के साथ आपका पैसा बढ़ता तो है ही, साथ ही आपको कुछ अतिरिक्‍त फायदे भी होते हैं.

कितना करना होगा निवेश
अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको हर महीने 1358 रुपये या फिर हर दिन 45 रुपये का निवेश करना होगा. इस छोटी सी बचत से आप 25 लाख रुपये का फंड मैच्योरिटी पर बना सकते हैं. इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म में निवेश करना होगा. इसके लिए आप मैच्योरिटी की अवधि 35 साल तक चुन सकते हैं. 1358 रुपये हर महीने या फिर हर दिन 45 रुपये जमा करने के अलावा आप सालाना 16,300 रुपये भी जमा कर सकते हैं. 35 साल तक इस स्कीम में यह राशि जमा करने पर आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- पेंसिल और शार्पनर पर अब नहीं लगेगा कर, राज्यों को 16,982 करोड़ रुपए के GST कंपनसेशन उपकर को मंजूरी मिलेगी: वित्त मंत्री

मिलेंगे कई अन्य फायदे
एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में निवेशकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं. इनमें दुर्घटना मृत्यु के लिए बीमा, विकलांगता, टर्म एश्योरेंस और गंभीर बीमारी कवर अन्य शामिल हैं. दुर्घटना या मृत्यु के समय बीमा राशि को आप बढ़ा सकते हैं. इस समय एलआईसी योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है. हालांकि निवेशक अपने सम एश्योर्ड को बढ़ा सकते हैं और क्लेम राशि भी बढ़ा सकते हैं. एलआईसी निवेशक की मृत्यु के मामले में बीमित राशि का 125 फीसदी पैसा देती है.

निवेश करना है बेहद आसान
इस पॉलिसी में निवेश करना बहुत ही आसान है. अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास सरकारी दस्‍तावेज होना चाहिए. अगर आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट रहेगा, तो आप बिना किसी टेंशन के इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top