All for Joomla All for Webmasters
वित्त

UP Budget 2023-24: योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ रूपए का बजट, कई नई योजनाओं को किया गया है शामिल

UP Budget 2023-24: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज विधानसभा में 6.90 लाख करोड़ रूपए का बजट पेश किया. जिसमें कई नई योजनाओं के शामिल किया गया है.

UP Budget 2023-24: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया जो 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ (6,90,242.43 करोड़ रुपए) का है. बजट में 32 हजार 721 करोड़ रुपये (32,721.96 करोड़ रुपए) की नई योजनाएं शामिल की गई हैं.

ये भी पढ़ें- LIC की पैसा बनाओ पॉलिसी, रोजाना 45 रुपये बचाकर बनाएं 25 लाख का मोटा फंड, मिलेंगे कई फायदे

‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.

प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप बजट

नि:संदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.

बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर फोकस किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. सरकार ने बजट के जरिए यूपी के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने पर जोर दिया है.

ये भी पढ़ें- Loan Against Mutual Fund: म्यूचुअल फंड्स के बदले आसानी से ले सकते है लोन! जानिए क्या है प्रोसेस

प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं

बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है. प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विकास के लिये आधारभूत संरचाओं में वृद्धि की गयी है. इससे पर्यटन राजस्व में वृद्धि होने के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन भी हो रहा है.

बीते वर्ष आए 87 लाख से ज्यादा पर्यटक

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में 24 करोड़ 87 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ 83 लाख एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 4 लाख 10 हजार से अधिक रही है.

बजट में स्पिरिचुअल सर्किट योजना का प्रावधान

बजट में स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-देवीपाटन डुमरियागंज का पर्यटन विकास, स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत जेवर दादरी सिकन्दराबाद नोएडा, खुर्जा बांदा का समेकित पर्यटन विकास, जनपद मथुरा स्थित गोवर्धन के पर्यटन विकास हेतु स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पेंसिल और शार्पनर पर अब नहीं लगेगा कर, राज्यों को 16,982 करोड़ रुपए के GST कंपनसेशन उपकर को मंजूरी मिलेगी: वित्त मंत्री

कई जिलों में चल रहा है सौन्दर्यीकरण का काम

खन्ना ने कहा कि अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top