All for Joomla All for Webmasters
वित्त

5 हजार रुपये में 50 लाख का बीमा! पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए LIC का खास प्लान, महिलाओं को प्रीमियम पर छूट

एलआईसी का नया Tech-Term 954 एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. एलआईसी के इस प्लान में महिलाओं को प्रीमियम पर स्पेशल डिस्काउंट मिलता है. वहीं, धूम्रपान नहीं करने वाला ग्राहकों को भी प्रीमियम में छूट दी जाती है.

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कम प्रीमियम पर उच्च सुरक्षा प्रदान करने वाला एक बेहतरीन टर्म प्लान लेकर आया है. ये योजना उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो कम पैसे में उच्च जोखिम सुरक्षा चाहते हैं. एलआईसी का नया Tech-Term 954 एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यह पॉलिसी नवंबर 2022 में लान्च की गई थी. खास बात है कि यह प्लान सिर्फ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है यानी आपको एजेंट के चक्कर नहीं लगाने होंगे. एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर सीधे इसे खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– YES Bank FD Rate Hike: यस बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की 50 आधार अंकों तक वृद्धि, यहां चेक करें ताजा दरें

यह हाई रिस्क लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में बीमाधारक की मृत्यु होने पर परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है. एलआईसी के टेक टर्म प्लान को दो बेनेफिट ऑप्शन लेवल सम एश्योर्ड और इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड के साथ खरीदा जा सकता है.

टेक टर्म प्लान की विशेषताएं

  • एलआईसी के टेक टर्म प्लान में पॉलिसी धारक के पास एकमुश्त, नियमित प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट में से किसी भी एक विकल्प को चुनने का विकल्प मिलता है.
  • इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक किस्तों में लाभ के भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं.
  • इस प्लान में पॉलिसी धारक कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके एक्सीडेंट राइडर का विकल्प चुनकर अपनी पॉलिसी कवरेज को बढ़ा सकते हैं.
  • इस प्लान में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष है, जबकि परिपक्वता आयु 80 वर्ष रखी गई है.
  • LIC टेक टर्म प्लान में न्यूनतम बीमाधन 50 लाख रुपये है, जबकि अधिकतम बीमाधन की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान में पॉलिसी अवधि 10 से 40 वर्ष है.
  • जोखिम के प्रारंभ होने के बाद परिपक्वता से पहले पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर देय मृत्यु लाभ दिया जाता है. चूंकि यह टर्म प्लान है इसलिए पॉलिसी पूर्ण होने तक बीमाधारक के जीवित होने पर कोई लाभ देय नहीं होता है.
  • इस प्लान में पॉलिसी धारकी मृत्यु होने पर डेथ बेनेफिट 2 तरह से मिलता है. इसमें परिवार को एकमुश्त भुगतान कर दिया जाता है या फिर किस्तों में बीमा राशि ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें– LIC Scheme : इतनी मिलेगी पेंशन कि हर साल खरीद लेंगे 2 नई कार, निवेश की शर्त- 30 साल से ऊपर हो उम्र

महिलाओं को प्रीमियम पर विशेष छूट
एलआईसी के इस प्लान में महिलाओं को प्रीमियम पर स्पेशल डिस्काउंट मिलता है. वहीं, धूम्रपान नहीं करने वाला ग्राहकों को भी प्रीमियम में छूट दी जाती है. LIC के प्लान नंबर 954 में धूम्रपान ना करने वालों के लिए अलग प्रीमियम दर और धूम्रपान करने वालों के लिए अलग प्रीमियम दर निर्धारित की गई है.

एलआईसी टेक टर्म प्लान खरीदने के लिए आप सीधे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आसान जरूरी स्टेप्स फॉलो करके टेक टर्म पॉलिसी खरीद सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top