All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC Scheme : इतनी मिलेगी पेंशन कि हर साल खरीद लेंगे 2 नई कार, निवेश की शर्त- 30 साल से ऊपर हो उम्र

lic

LIC की जीवन शांति स्कीम से हजारों में लाखों रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम आयु 30 वर्ष है. एक बार इस योजना में पैसा लगाने के बाद आपको रिटायरमेंट की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली. LIC मध्यम व निम्नवर्गीय परिवारों के लिए कई योजनाएं लान्च करता है लेकिन वह रईसों के लिए भी स्कीम लाता रहता है. ऐसी ही एक स्कीम है जिसका नाम है एलआईसी जीवन शांति (LIC Jeevan Shanti). ये उन अमीर लोगों के लिए है जो पेंशन की सुविधा चाहते हैं. जीवन शांति योजना के तहत आप 1 लाख रुपये से अधिक की मासिक पेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं. एलआईसी ने हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम की वार्षिकी दरों को अपडेट किया है. इसका मतलब है कि अब पॉलिसीधारकों को उनके प्रीमियम के बदले ज्यादा पेंशन मिलेगी.

ये भी पढ़ें- LIC की पैसा बनाओ पॉलिसी, रोजाना 45 रुपये बचाकर बनाएं 25 लाख का मोटा फंड, मिलेंगे कई फायदे

ये स्कीम उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या साल भर पर एक नियमित आय चाहते हैं. जिन लोगों की मंशा जल्दी रिटायर होकर आराम से जीवन जीने की है वह इसका लाभ उठा सकते हैं क्योंकि इसमें पेंशन 12 साल बाद मिलने लगती है. आप जितना प्रीमियम देंगे उस हिसाब से आपको पेंशन मिलेगी. इसमें निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. अगर आप एक एक अच्छी मासिक पेंशन चाहते हैं तो आपको मोटी रकम का भुगतान करना होगा.

कितना लगाना होगा पैसा
अगर आप हर महीने 1.06 लाख रुपए की पेंशन चाहते हैं तो आपको 12 साल के लिए 1 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा. इसी तरह अगर आप 10 साल बाद ही पेंशन लेना शुरू करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 94,840 रुपये की पेंशन मिलेगी. अगर आपको लगता है कि 50,000 रुपये की मासिक पेंशन में आपका काम चल जाएगा तो आपको 50 लाख रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी. 50 लाख रुपये 12 साल जमा करने के बाद आप 53,460 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको न्यूनतम 1.5 लाख रुपये जमा करने होते हैं. 12 साल बाद आपको हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी. आपको बता दें कि आप इसमें तुरंत एन्युटी यानी पेंशन लेना भी शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- UP Budget 2023-24: योगी सरकार ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ रूपए का बजट, कई नई योजनाओं को किया गया है शामिल

कौन हैं पात्र
इसमें निवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 साल है. वहीं, अधिकतम आयु की सीमा 100 साल तक जाती है लेकिन ये अलग-अलग ऑप्शंस के लिए अलग-अलग है. इसकी एक सीमा 79, दूसरी 85 और तीसरी 100 साल है. इस स्कीम को जॉइंट में भी खरीदा जा सकता है. अगर किसी एक खाताधारक की मृत्यु होती है तो दूसरे को पैसा मिलता रहेगा. वहीं, दोनों की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पैसा लौटा दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top