नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन पदों पर की जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
371 पदों पर निकली भर्ती
ये भी पढ़ें–:Pension Scheme: पेंशन पर सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, हर महीने अब बढ़ी हुई आएगी पेंशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक एयर इंडिया की तरफ से इस भर्ती के जरिए कुल 371 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म एक बार पढ़कर ही भरें, क्योंकि गलत और अधूरा भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्स
कुल पद- 371
शैक्षिक योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन (मेंटेनेंस एंड ओवरहॉल शॉप्स) के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही डिप्लोमा में 60 प्रतिशत अंक भी होना चाहिए। हालांकि ओबीसी और एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट भी दी गई है। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
ये भी पढ़ें–:गलत UPI आईडी पर कर दिया है पेमेंट? जानें पैसा वापस पाने के 4 आसान तरीके
– जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1000 रुपए देने होंगे।
– एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को 500 रुपए फीस देनी होगी।
सैलरी
चयन अभ्यर्थियों को सैलरी 7वें वेतनमान के हिसाब से दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें–:Wheat Price: गेहूं के रेट में आएगी जबरदस्त गिरावट! मोदी सरकार ने किया ऐसा काम; देखते रह गए स्टॉकिस्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाएं।
– इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
– एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन का फॉर्म और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फॉर्म फीस भरें।
– फॉर्म सब्मिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।