All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana Budget 2023: 40 करोड़ से 400 करोड़ हुआ गौ सेवा आयोग का बजट, मुख्यमंत्री ने रखा प्रस्ताव

Haryana Budget 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यानी गुरुवार 23 फरवरी को राज्य का वार्षिक बजट पेश किया. उन्होंने इस बजट पर शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा. लेकिन गौ सेवा आयोग के बजट में बड़ी बढ़ोतरी की.

ये भी पढ़ें– अदानी ग्रुप के शेयरों की हालत खराब, कई स्टॉक तो 70 फीसदी तक टूटे, कंपनी के हाथ से निकली कई डील्स

Haryana Budget 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यानी गुरुवार 23 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया. 20 फरवरी से शुरू हुए हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले से ही काफी हंगामेदार होने की आशंका थी. इस बार राज्य की जनता को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बड़ी उम्मीदें थीं. मुख्यमंत्री ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश भी की है. लेकिन एक प्रस्ताव ऐसा है, जिसने सभी को चौंका दिया. इसको प्रस्ताव को लेकर अगले कुछ दिनों तक चर्चा जरूरी होगी.

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्र के साथ ही पर्यावरण और ग्रामीण विकास का भी इस बजट में ध्यान रखा है. लेकिन हम जिस प्रस्ताव की बात यहां कर रहे हैं वह है गौ सेवा आयोग के लिए बजट प्रस्ताव. गौ सेवा आयोग के लिए साल 2022-23 में जहां सिर्फ 40 करोड़ का बजट था, वहीं 2023-24 में गौ सेवा आयोग के लिए 400 करोड़ करने का प्रस्ताव रखा है. इस तरह से देखा जाए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गौ सेवा आयोग के लिए पिछले साल के मुकाबले 10 गुना अधिक बजट प्रस्ताव रखा है.

ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: आज इन 20 शेयरों के साथ बना लें इंट्राडे स्‍ट्रैटजी, होगी जबरदस्‍त कमाई

आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे, प्ले स्कूल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों को परिवर्तित करने के लिए भी बजट रखा है. उन्होंने अगले दो वर्षों में आंगनवाड़ी केंद्रों को परिवर्तित करके 4000 प्ले स्कूल बनाने का प्रस्ताव रखा है. यानी अब आंगनवाड़ी केंद्रों जानें वाले बच्चों को प्ले स्कूल में और अधिक सुविधाएं मिलेंगी.

पर्यावरण पर भी पूरा ध्यान

सीएम खट्टर ने अपने बजट 2023-24 में वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर भी पूरा ध्यान दिया है. इसके लिए उन्होंने चालू वित्त वर्ष की तुलना में वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के लिए बजट में 29.1 फीसद की बढ़ोतरी करते हुए 657 करोड़ का प्रावधान रखा है.

ये भी पढ़ें  EPFO खाते के लिए मिनटों में फाइल कर सकते हैं ई-नॉमिनेशन, यहां देखें सबसे आसान तरीका

स्वास्थ्य और कृषि भी है जरूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति में बड़ा बदलाव लाने के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और आयुष क्षेत्र के लिए कुल 9 हजार 647 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव पेश किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कृषि, संबद्ध क्षेत्रों और सहयोग के लिए 8, 316 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यही नहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की घोषणा भी की है. इसके अलावा पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो नए स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए भी 50 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top