All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

Bhilwara crime news: ओ भाई, गज्जब का चोर! यूट्यूब देखकर सीख लिया लग्जरी गाड़ियां चुराना

Car theft Device: कार का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर डिवाइस को कार से कनेक्ट कर लेता. इसके बाद डुप्लीकेट चाबी का पासवर्ड सेट करके लॉक खोलता और गाड़ी चुरा लेता. गाड़ी चुराने के बाद उसे किसी पार्किंग या सुनसान जंगल में खड़ी कर ग्राहक ढूंढ़ता और बेच देता था.

ये भी पढ़ें– डिग्री ऊंची लेकिन कारनामे फर्जी! मुंबई साइबर सेल ने किया बड़ा पर्दाफाश, ऐसे होती थी अमीरों से करोड़ों की ठगी

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यूट्यूब वीडियो देखकर महंगी लग्जरी गाड़ी चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की 3 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. आरोपियों ने प्रदेश के कई जिलों से गाड़ियां चुराने की बात कबूली है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा के मुताबिक, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेवारी चोरी की वारदात पर अंकुश लगाना है. इसी बीच शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहनेवाले भवानी शंकर के मकान के बाहर से 29 जनवरी को उनकी कार कोई चुरा ले गया. इस संबंध में उन्होंने प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इस मामले की पड़ताल के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चंचल मिश्रा और डिप्टी एसपी शहर नरेंद्र दायमा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें– महिला ने जीजा के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस पूछताछ में गिरोह के सरगना घेवर चंद ने बताया कि उसने अपने सहयोगी राम किशन के साथ मिलकर लग्जरी गाड़ियों को चुराने के लिए यूट्यूब से तरीका सीखा और टाटा हैरियर कारों का लॉक तोड़ने की एक डिवाइस खरीदी. फिर वह कार चोरी करने से एक दिन पहले रेकी करता और रात में उस डिवाइस को लेकर कार के पास जाता. कार का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर डिवाइस को कार से कनेक्ट कर लेता. इसके बाद डुप्लीकेट चाबी का पासवर्ड सेट करके लॉक खोलता और गाड़ी चुरा लेता. गाड़ी चुराने के बाद उसे किसी पार्किंग या सुनसान जंगल में खड़ी कर ग्राहक ढूंढ़ता और बेच देता था.

ये भी पढ़ें– Weather Today: राजस्थान-गुजरात समेत इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा तापमान, 24 घंटे में 39 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, यहां पर बारिश का अलर्ट

पुलिस ने अपनी जांच के बाद घेवर चंद गुर्जर और रामकिशन माली को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में आजाद नगर भीलवाड़ा, जयपुर के हीरा नगर, अजमेर के हाउसिंग बोर्ड ब्यावर, अजमेर के ब्यावर, उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र और अजमेर के विजयनगर से कार चुराना स्वीकार किया है. पुलिस ने अभी तक इन लोगों की निशानदेही पर तीन कारें बरामद कर ली हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top