All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC बैंक के बाद अब ICICI बैंक का ऐलान, महीने में दूसरी बार एफडी पर बढ़ाया ब्याज

icici_bank

प्राइवेट सेक्टर्स के बैंक लगातार अपने ग्राहकों को सौगात दे रहे हैं. पहले HDFC बैंक ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया, तो अब ICICI Bank ने एक बार फिर FD Interest Rate बढ़ा दिया है. बैंक की ओर से एक महीने में ही ये लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.  

15 महीने की FD पर सबसे अधिक ब्याज

ये भी पढ़ें–:गलत UPI आईडी पर कर दिया है पेमेंट? जानें पैसा वापस पाने के 4 आसान तरीके

आईसीआईसीआई बैंक ने Bulk FD पर ब्याज दरें 0.25 फीसदी या 25 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाई हैं. इससे पहले 7 फरवरी को भी बैंक की ओर से ब्याज दरें बढ़ाई गई थीं. ICICI Bank से एफी कराने वाले ग्राहकों को अब 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 4.75 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी का Interest Rate दिया जा रहा है. सबसे अधिक ब्याज 15 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है. 

बदलाव के बाद ये हैं नई दरें

ये भी पढ़ें–:Wheat Price: गेहूं के रेट में आएगी जबरदस्‍त ग‍िरावट! मोदी सरकार ने क‍िया ऐसा काम; देखते रह गए स्‍टॉक‍िस्‍ट

नई दरों के मुताबिक, ICICI Bank एफडी पर अपने ग्राहकों को 7 से 14 और 15 से 29 दिन की एफडी पर 4.75%, 30 से 45 दिन पर 5.50%, 46 से 60 दिन पर 5.75%, 61 से 90 दिन पर 6%, 91 से 120 दिन और 121 से 150, 151 से 184 दिन पर 6.50%, 185 से 210, 211 से 270, 271 से 289 और 290 से एक साल से कम पर 6.65% की दर से ब्याद दे रहा है. इसके अलावा 1 साल से 389 दिन, 390 से 15 महीने से कम और 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि पर ब्याज दर 7.15% है. 

एचडीएफसी ने भी बढ़ाई हैं दरें

ये भी पढ़ें–:इन कारणों से Income Tax की रडार पर आते हैं लोग, खंगाले जाते हैं र‍िकॉर्ड; होती है मुश्‍क‍िल

इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरें बढ़ाकर अपने ग्राहकों को तोहफा दिया था. बैंक की ओर से 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 15 से 29 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी और 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अब बैंक 90 दिन से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50 फीसदी, 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 फीसदी और 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज देगा.

Yes Bank ने भी किया फैसला

ये भी पढ़ें–:YES Bank FD Rate Hike: यस बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की 50 आधार अंकों तक वृद्धि, यहां चेक करें ताजा दरें

एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के अलावा यस बैंक (Yes Bank) ने भी 2 करोड़ रुपये से कम एफडी पर ब्याज दरों में 25-50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट पर मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, विभिन्न अवधि के लिए ग्राहकों को 3.25 फीसदी से 7.5 फीसदी और 3.75 फीसदी से 8.00 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. बैंक ने एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरें 21 फरवरी से लागू कर दी हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top