All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इन कारणों से Income Tax की रडार पर आते हैं लोग, खंगाले जाते हैं र‍िकॉर्ड; होती है मुश्‍क‍िल

ITR

Income Tax Notice: आपने कुछ लोगों पर इनकम टैक्‍स का नोट‍िस आने के बारे में सुना होगा. यह ऐसे ही नहीं आ जाता, कई बार लोगों की तरफ से की गई गलत‍ियों के बेस पर यह नोट‍िस आता है. दरअसल, आईटीआर (ITR) भरने के दौरान हर टैक्‍सपेयर को अपनी आमदनी के बारे में सही जानकारी देनी होती है. लेकिन कुछ गलत‍ियों के कारण टैक्‍सपेयर इनकम टैक्स विभाग की रडार पर आ जाता है. आमतौर पर इन 5 बड़ी गलतियों में से कोई भी एक होने पर विभाग आपको नोटिस जारी करता है-

ये भी पढ़ें–:YES Bank FD Rate Hike: यस बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की 50 आधार अंकों तक वृद्धि, यहां चेक करें ताजा दरें

आईटीआर फॉर्म में गलत जानकारी द‍िये जाने पर इनकम टैक्‍स व‍िभाग आपको नोटिस सकता है. दो तरह के स्क्रूटनी प्रोसेस में पहला मैन्‍युअल और दूसरा कंपल्सरी होता है. पहले स्क्रूटनी प्रोसेस से कुछ चीजों का ध्यान रखकर बचा जा सकता है. लेक‍िन दूसरे में चीजें पकड़ में आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें–:सरकार ने आयकर विभाग के पोर्टल पर I-T कैलकुलेटर को किया लाइव, जानें- पुराने या नए टैक्स रिजीम के टैक्स की कैसे करें गणना?

कई बार आईटीआर नहीं भरने के कारण भी विभाग की तरफ से आपको नोटिस भेजा जाता है. यद‍ि आपकी आमदनी आयकर छूट की ल‍िम‍िट से ज्‍यादा है तो आपका आईटीआर भरना बेहद जरूरी है. यद‍ि आप भारतीय नागरिक हैं और आपके पास विदेशी एसेट है तब भी आपका आईटीआर भरना आवश्‍यक है.

ये भी पढ़ें–:Gold Price Today, 23 February, 2023: सोना-चांदी हुए और सस्ते, क्या आ गया खरीदारी करने का सही समय | 22 Kt सोने के रेट?

यद‍ि आपके द्वारा रिटर्न में भरे गए टीडीएस और जहां से वह भरा गया है. उस जगह भुगतान में अंतर द‍िखाई देता है तो आपको नोटिस आ जाएगा. हमेशा पहले यह तय कर लें कि कितना टीडीएस कटा था और तब ही उसे रिटर्न में डालें.

ये भी पढ़ें–:बजट पर वेबिनार में पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- ग्रीन हाईड्रोजन पर है पूरा जोर

आप क‍िसी भी फाइनेंश‍ियल ईयर में जो भी कमाते हैं उसे आईटीआर में अवश्‍य बताना चाह‍िए. कई बार लोग अकाउंट, एफडी और र‍िकर‍िंग डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी आईटीआर में नहीं देते.

ये भी पढ़ें–:Petrol-Diesel Price Today: आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, यहां करें चेक

कुछ लोग आईटीआर र‍िटर्न में गलती कर देते हैं और जरूरी जानकारियां देने से छोड़ देते हैं. यद‍ि ऐसा होता है तो इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ से नोटिस आ सकता है. इसल‍िए जरूरी है क‍ि आप क‍िसी एक्‍सपर्ट से ही आईटीआर फाइल कराएं.

ये भी पढ़ें–  HDFC और ICICI बैंक के ग्राहक सुपर-हैपी, मिलेगा पहले से अधिक ब्याज, दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ेगा पैसा

यद‍ि आपके अकाउंट में कोई बड़ा ट्रांजेक्‍शन हुआ है या ज्‍यादा नकद पैसा जमा हुआ है तो आपको इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ सकता है. उदाहरण के ल‍िए यद‍ि क‍िसी व्यक्ति की सालाना आय 5 लाख है और उसने सालभर में अकाउंट में 12 लाख रुपये डाल दिए तो आप इनकम टैक्‍स व‍िभाग की रडार पर आ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top