Pension: पेंशन के जरिए लोगों को एक निश्चित राशि निर्धारित वक्त पर मिलती रहती है. वहीं रिटायर हो चुके लोगों को पेंशन से काफी फायदा मिलता है और उनके खर्चे निकलने में आसानी रहती है. अब हरियाणा सरकार ने पेंशन को लेकर एक अहम ऐलान किया है, जिससे लोगों को मिलने वाली पेंशन राशि में इजाफा होने वाला है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा का बजट पेश करते हुए पेंशन से जुड़ी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें–:गलत UPI आईडी पर कर दिया है पेमेंट? जानें पैसा वापस पाने के 4 आसान तरीके
हरियाणा बजट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट गुरुवार को पेश किया. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा. खट्टर के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो संशोधित अनुमान 1,64,808 करोड़ रुपये से 11.6 फीसदी अधिक है.
ये भी पढ़ें–:Wheat Price: गेहूं के रेट में आएगी जबरदस्त गिरावट! मोदी सरकार ने किया ऐसा काम; देखते रह गए स्टॉकिस्ट
नया टैक्स नहीं
बीजेपी और जेजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा बजट था. बजट को पेश करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने विधानसभा में कहा कि बजट में नया टैक्स लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने पेंशन स्कीम को लेकर भी अहम ऐलान किया. जिसका फायदा काफी लोगों को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें–:इन कारणों से Income Tax की रडार पर आते हैं लोग, खंगाले जाते हैं रिकॉर्ड; होती है मुश्किल
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
मुख्यमंत्री ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मौजूदा 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2750 रुपये प्रतिमाह करने का ऐलान किया. इसके साथ ही हरियाणा गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए कोष को मौजूदा 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा. उन्होंने 2023-24 में कम से कम 65,000 नियमित पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें–:YES Bank FD Rate Hike: यस बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की 50 आधार अंकों तक वृद्धि, यहां चेक करें ताजा दरें