All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब ट्रेनों में लीजिए समोसा, पेंट्री कार में बनेंगे 70 व्‍यंजन, IRCTC ने फिर शुरू की सस्‍ती सेवा, चेक करें रेट लिस्‍ट

Irctc Food Price List- मार्च 2020 तक कोरोना काल से पहले अलग-अलग रूट की ट्रेनों में आला कार्टा व्‍यंजन पेंट्री कार में तैयार किए जाते थे. कोरोना के दौरान इस पर रोक लगा दी गई.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) प्रीमियम ट्रेनों में तो अच्‍छा भोजन प्रदान करता है. मेल और एक्‍सप्रेस गाड़ियों में यात्री खाने की गुणवत्‍ता से संतुष्‍ट नहीं होते हैं. मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों की पेंट्री कार में सीमित व्‍यंजन मिलते हैं. कोरोना काल में समोसा, इडली जैसे बहुत से आला कार्टा (a-la-carte) आइटम बंद कर दिए थे. लेकिन, अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बार फिर से इन्‍हें रेलयात्रियों को मुहैया कराने का फैसला किया है. अब यात्री समोसा, ब्रेड पकौड़ा, प्याज पकौड़ी, वड़ा, उपमा, मसाला डोसा सहित करीब 70 व्‍यंजनों का आनंद उठा सकते हैं. ट्रेन की पेंट्री कार में ही इनको बनाया जाएगा. आईआरसीटीसी ने इन व्‍यंजनों का मैन्‍यू और रेट लिस्‍ट जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें-  NPS Update : अब इन 4 डॉक्‍यूमेंट के बिना नहीं निकलेगा पैसा, ऑनलाइन करने होंगे अपलोड, जान लीजिए तरीका

अब यात्रियों को उबली सब्जियां, दूध के साथ ओट, दूध के साथ कॉर्न फ्लैक्स, ऑमलेट, रागी लड्डू, रागी कचौड़ी, रागी का मसाला डोसा, रागी का उपमा, रागी का उत्तपम, रागी का पराठा, ब्रेड बटर, ढोकला पोहा से लेकर बर्गर तक मिलेगा. मार्च 2020 तक कोरोना काल से पहले अलग-अलग रूट की ट्रेनों में आला कार्टा व्‍यंजन पेंट्री कार में तैयार किए जाते थे. कोरोना के दौरान इस पर रोक लगा दी गई. अब रेलवे बोर्ड की तरफ से फिर से आला कार्टा आइटम को इजाजत दे दी गई है.

आईआरसीटीसी के अनुसार उसने कुल 70 व्यंजनों का मेन्यू तैयार किया है. इसमें शाकाहारी, मांसाहारी, डायबिटिक और मिलेट फूड्स का भी ध्यान रखा गया है. यात्रियों को ट्रेन में क्षेत्रीय व्‍यंजन भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-  Ration Card में नहीं है बच्चे का नाम, भविष्य में हो सकती है दिक्कत; ऐसे तुरंत जोड़ें

यह है रेट लिस्‍ट
चपाती 10 रुपये, कचौड़ी 10 रुपये, थट्टे इडली 20 रुपये, 2 पीस इडली, चटनी/साम्‍भर के साथ 20 रुपये, ब्रेड बटर/बटर टोस्‍ट (2 स्‍लाइस) 20 रुपये, आलू बोंडा/ कोझुकट्टा (2 पीस)–20 रुपये, समोसा (2 पीस)–20 रुपये, मेंडु वड़ा (2 पीस) 20 रुपये, गर्म/ठंडा दूध–20 रुपये.

मसाला/दाल वडा (2 पीस) 30 रुपये, रवा/गेंहू/ओट्स/सेमिया उपमा 30 रुपये, उत्‍तपम 30 रुपये, दही वडा (2 पीस) 30 रुपये, ब्रेड पकौड़ा 30 रुपये, प्‍याज/आलू/बैगन/भाजी 30 रुपये, ढोकला 30 रुपये, पोहा 30 रुपये, टमाटर/वेज/चिकन सूप 30 रुपये, गट्टा सब्‍जी 30 रुपये, मसाला डोसा 30 रुपये.

राजमा-छोले चावल मिलेंगे 50 रुपये में
इसी तरह दही-चावल 50 रुपये, पनीर पकौड़ा (2 पीस) 50 रुपये, वेज बर्गर50 रुपये, राजमा/छोले चावल 50 रुपये, चीज सैंडविच (2 पीस) 50 रुपये, वेज नूडल्‍स 50 रुपये और पाव भाजी (2 पाव) 50 रुपये में मिलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top