All for Joomla All for Webmasters
धर्म

मार्च 2023 के व्रत और त्योहार: जान लें कब है होली, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, आमलकी एकादशी, रमजान

March 2023 Vrat Tyohar List: मार्च का नाम आते ही जैसे मन होली के रंगों से भर जाता है. इस साल मार्च माह में होली, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, आमलकी एकादशी, प्रदोष, मासिक शिवरात्रि, रंग पंचमी जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार आने वाले हैं. इस माह में मुस्लिम समुदाय का रोजा भी प्रारंभ होगा.

मार्च 2023 का प्रारंभ अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. मार्च का माह शुरू होते ही होली की तैयारियां प्रारंभ हो जाती हैं. मार्च का नाम आते ही जैसे मन होली के रंगों से भर जाता है. इस साल मार्च माह में होली, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, आमलकी एकादशी, प्रदोष, मासिक शिवरात्रि, रंग पंचमी जैसे प्रमुख व्रत और त्योहार आने वाले हैं. इस माह में मुस्लिम समुदाय का रोजा भी प्रारंभ होगा.

ये भी पढ़ें- Ekadashi 2023: इस एकादशी को ऐसा करने से भरेगी आपके घर की तिजोरी, जानिए कैसे दूर होगी तंगी

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार, इस साल मलमास लगने के कारण व्रत और त्योहार कुछ पहले पड़ रहे हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि पहले ही पड़ रही है. अधिकतर चैत्र नवरात्रि, राम नवमी के व्रत और त्योहार अप्रैल में पड़ते हैं. आइए जानते हैं मार्च माह के व्रत और त्योहारों के बारे में.

एकादशी व्रत: मार्च में दो एकादशी व्रत हैं. पहली आमलकी एकादशी और दूसरी पापमोचिनी एकादशी. आमलकी एकादशी के दिन रंगभरी एकादशी है, इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. उनको रंग गुलाल चढ़ाया जाता है.

होली 2023: इस साल होली का त्योहार 08 मार्च को है. उससे एक दिन पहले 07 मार्च को होलिका दहन होगी. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन ही होलिका दहन होगी. फाल्गुन पूर्णिमा की सुबह में पवित्र नदियों में स्नान किया जाएगा और दान होगा. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.

चैत्र नवरात्रि 2023: इस साल चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 22 मार्च को कलश स्थापना से होगा. इसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा होगी. महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी 29 मार्च को होगी. इस दिन कन्या पूजा की जाएगी.

राम नवमी 2023: इस साल राम नवमी का पर्व 30 मार्च को है. इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में प्रभु राम का जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. चैत्र शुक्ल नवमी को भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था.

रमजान 2023: रमजान का पवित्र माह 22 मार्च से प्रारंभ हो रहा है. इस माह में मुस्लिम समुदा के लोग एक माह के लिए रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं.

ये भी पढ़ें- गुलाब के फूल से चमकेगी किस्मत, हर परेशानी को दूर करेंगे 1 फूल के 5 उपाय, नौकरी, बीमारी, धन की समस्या होगी दूर

मार्च 2023 व्रत और त्योहार
03 मार्च, शुक्रवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी
04 मार्च, शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
07 मार्च, मंगलवार: होलिका द​हन, स्नान दान की फाल्गुन पूर्णिमा
08 मार्च, बुधवार: होली, शब-ए-बारात
10 मार्च, शुक्रवार: संकष्टी चतुर्थी
12 मार्च, रविवार: रंग पंचमी
18 मार्च, शनिवार: पापमोचिनी एकादशी
19 मार्च, रविवार: रवि प्रदोष व्रत
20 मार्च, सोमवार: चैत्र मासिक शिवरात्रि
21 मार्च, मंगलवार: भौमवती अमावस्या, चैत्र अमावस्या
22 मार्च, बुधवार: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, कलश स्थापना, रोजा प्रारंभ, रमजान शुरू
25 मार्च, शनिवार: विनायक चतुर्थी व्रत
29 मार्च, बुधवार: दुर्गा अष्टमी, कन्या पूजा
30 मार्च, गुरुवार: राम नवमी, महानवमी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top