Delhi News: दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय (सिविक सेंटर) में स्टैडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर मारपीट व हाथापाई के बाद अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें– दिल्ली के शिव मंदिर में बड़ी चोरी, चांदी के मुकुट- त्रिशूल समेत 15 से 20 लाख के जेवरात उड़ा ले गए चोर
Delhi News:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं और इनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को अवैध घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले इस दौरान पार्षद अशोक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई.
भाजपा और ‘आप’ दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया घटना के एक वीडियो में दोनों पार्टियों के पार्षदों को सदन के अंदर एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला पार्षद एक दूसरे को पीटती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने बीजेपी पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई हैं और पुलिस से मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. शैली ओबेरॉय ने बताया कि जब मैं परिणाम घोषित करने वाली थी तो भाजपा पार्षदों का एक समूह विशेष रूप से अर्जुन मारवाह, चंदन चौधरी और रवि नेगी अन्य लोगों के साथ मंच पर आए, मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया. मैं गिर गई. हमने स्थायी समिति चुनाव के लिए भाजपा की मांगों पर हमने सहमति व्यक्त की थी. जैसे ही मतगणना हुई, भाजपा पार्षदों ने देखा कि वे हार रहे हैं और चिल्लाने लगे.
Delhi | AAP leaders gather at Kamla Market Police Station demanding FIR against BJP for "an attempt of murder on AAP's women councillor", following ruckus at Civic Centre.
— ANI (@ANI) February 24, 2023
AAP's Ashok Kr Maanu who had collapsed at the Centre also present with rest of the party workers & leaders. pic.twitter.com/zW6JWGzo64
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को भाजपा के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सहयोगी आशु ठाकुर पर भी एक अन्य भाजपा पार्षद ने हमला किया. वहीं, आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि ठाकुर को उनके दुपट्टे से पकड़कर मंच से घसीटते हुए सदन के एक निकास द्वार तक ले जाया गया.
बता दें कि महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को अवैध घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले. हंगामे के बीच पार्षद अशोक मनु अचेत हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के सदस्य उस वक्त आक्रोशित हो गए और उन्होंने महापौर पर हमला कर दिया जब उन्हें यह आभास हुआ कि उनकी पार्टी चुनाव हार जाएगी.
ये भी पढ़ें-:कृषि बजट नौ साल में 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: पीएम मोदी
महापौर ने पत्रकारों से कहा, “आज एक काला दिन है. आज संविधान का मजाक उड़ाया गया. हमने भाजपा पार्षदों को बुलाया और उनकी मांगों के बारे में पूछा और हमने फिर से चुनाव करवाया, लेकिन फिर भी उन्होंने मुझ पर हमला किया.” उन्होंने बताया कि सभी मतपत्रों को फाड़ दिया गया है. फिलहाल, स्थायी समिति के सदस्यों का पुन: चुनाव 27 फरवरी को होगा. भाजपा और आप दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण महापौर को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें-:IRCTC: इस टूर पैकेज से करिये वैष्णो देवी के दर्शन, जानिये डिटेल
वहीं, भाजपा पार्षद पंकज लूथरा ने आरोप लगाया कि यह ‘आप’ की गलती थी जिससे बवाल हुआ. पंकज, स्थायी समिति चुनाव में एक उम्मीदवार हैं. स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 2:30 बजे संपन्न हुई. चुनाव संपन्न होने के दस मिनट बाद मतगणना शुरू हुई. जो दो घंटे से अधिक समय तक चली. महापौर शैली ओबेरॉय ने सदस्यों से कहा कि परिणाम अवैध वोट के बिना घोषित किया जाएगा. जिसका भाजपा सदस्यों ने विरोध किया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और भाजपा व आप के पार्षद भिड़ गए.