All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FD Hike: यस बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें, जानिए कितना होगा फायदा

YES Bank FD Rate Hike: बैंक एफडी में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, यस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.

नई दिल्ली. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर सुरक्षित तरीके से तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम रकम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ब्याज की नई दरें 21 फरवरी, 2023 से प्रभावी हैं.

ये भी पढ़ें- Income Tax: आयकर विभाग की हिट लिस्ट में नहीं चाहते हैं आना तो इन गलतियों से करें तौबा…

यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी से लेकर 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने 25 महीने वाली एफडी ब्याज दरों को रिवाइज किया है. बैंक अब 36 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.

यस बैंक की एफडी दरें
7 दिन से 14 दिन: 3.25 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 3.75 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
15 दिन से 45 दिन: 3.70 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 4.20 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
46 दिन से 90 दिन: 4.10 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 4.60 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
91 दिन से 180 दिन: 4.75 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 5.25 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
181 दिन से 271 दिन: 6.00 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 6.50 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
272 दिन 1 वर्ष से कम: 6.25 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 6.75 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
1 वर्ष से 15 महीने: 7.25 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 7.75 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
15 महीने से कम 35 महीने से कम: 7.50 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 7.71 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
35 महीने 1 दिन से कम 36 महीने से कम: 7.50 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 8.00 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)
36 महीने से 120 महीने: 7.00 फीसदी (सामान्य नागरिक)/ 7.75 फीसदी (वरिष्ठ नागरिक)

ये भी पढ़ें- Tax Saving Scheme: 31 मार्च तक जरूर कर लें ये काम, बचा लेंगे टैक्स के हजारों रुपये

कई बैंक बढ़ा चुके हैं एफडी दरें
आरबीआई (RBI) ने बीते 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था. रेपो रेट में इजाफे के बाद देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने एफडी रेट को बढ़ा दिया है. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे कई बैंकों ने हाल के दिनों में एफडी पर ब्याज बढ़ाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top