All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Nokia G22, C32, C22 बजट फोन वर्ल्ड कांग्रेस से पहले लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल

Nokia G22 की कीमत करीब 15,700 रुपये, Nokia C32 की 12,200 रुपये और Nokia C22 फोन का दाम 11,500 रुपये के आसपास होगा.

Nokia G22, C32, C22 Budget Smartphones Launched ahead of MWC 2023 : नोकिया के 3 बजट रेंज के स्मार्टफोन्स मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) से पहले लॉन्च किए गए. ये फोन Nokia G22, Nokia C32 और Nokia C22 हैं. Nokia G22 हैंडसेट को इजी टू रिपेयर स्मार्टफोन (easy-to-repair smartphone) के तौर पर पेश किया जा रहा है. मतलब ये कि इन फोन में खराबी आने पर रिपेयरिंग कराने की सुविधा आसान होगी. HMD और iFixit के बीच साझेदारी की बदौलत तीनों फोन रिपेयरिंग के लिए ये सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें–  सस्ते हो रहे महंगे वाले Smartphone! कीमतों में होने वाली है भारी कटौती

नोकिया के लेटेस्ट फोन में स्क्रीन डैमेज, चार्जिंग पोर्ट या बैटरी में गड़बड़ी आने पर ग्राहकों रिपेयर कराने के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी होगी. दरअसल HMD और iFixit के पार्टनरशिप से ग्लोबल लेवल पर रिपेयरिंग गाइड और अफोर्डेबल पार्ट्स को तल्काल सही करने के लिए इंतजाम किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि Nokia G22 की बैटरी बदलने में केवल 5 मिनट लगेंगे, और इसके डिस्प्ले को बदलने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे. Nokia C32 और C22 अपेक्षाकृत अधिक एंट्री लेवल ऑप्शन हैं.

Nokia G22 फोन में ये हैं खूबियां और कीमत 

Nokia G22 फोन की डिस्प्ले साइज 6.52 इंच, 720 रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass 3 protection) दिया गया है. ये वॉटरड्राप स्टाइल नॉच हाउसिंग (waterdrop-style notch housing) टेक्नोलॉजी से लैस है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा  दिया गया है. बेहतर परफार्मेंस के लिए नोकिया के इस हैंडसेट में 8-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है. फोन 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस है.

डुअल सिम और 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला Nokia G22 फोन Android 12 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इस हैंडसेट के मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर 2 साल और मंथली सिक्योरिटी अपडेट के लिए 3 साल की गारंटी है. फोन में 5,050mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 20W फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. Nokia G22 फोन का बैक पैनल 100 फीसदी रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है. फोन IP52 रेटेड है और सिक्योरिटी के लिहाज से देखें तो फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर की सुविधा बायोमेट्रिक के लिए दिया गया है. ग्लोबल मार्केट में Nokia G22 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 179 यूरो से शुरू है. इस हिसाब से भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 15,700 रुपये के आसपास रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें–  धूम मचाने आ रहा Realme GT 3 फोन, ट्रांसपेरेंट पैनल के साथ आएगा डिवाइस, कैमरा भी होगा शानदार

Nokia C32 फोन में ये हैं खूबियां और कीमत

Nokia G22 हैंडसेट की तरह Nokia C32 फोन की डिस्प्ले साइज 6.5 इंच, रिजॉल्यूशन 720 पिक्सल और ग्लास बैक डिजाइन दिया गया है. इसमें भी डिस्प्ले की बनानट में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच हाउसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. G22 की तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फंट कैमरा लगा है. बेहतर परफार्मेंस के लिए फोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया का ये हैंडसेट 4GB रैम और 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज से लैस है. 

डुअल सिम और 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला Nokia C32 फोन Android 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. C32 फोन पर 2 साल की गारंटी हर तीन में सिक्योरिटी अपडेट के लिए है. फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है. ये हैंटसेट भी IP52 रेटेड है. ग्लोबल लेवल पर Nokia C32 के 3GB+64GB वैरिएंट की कीमत 139 यूरो से शुरू है. भारतीय बाजार में मोटे तौर पर इस फोन की कीमत 12,200 रुपये के आसपास हो सकती है.

Nokia C22 फोन में ये है खूबियां और कीमत

Nokia C22 फोन में ज्यादातर Nokia C32 से मिलते जुलते हार्डवेयर स्पेक्स दिए गए हैं. खास फर्क ये है कि C22 में प्लास्टिक बैक मिलता है और ये फोन Android 13 Go वर्जन के सॉफ़्टवेयर पर काम करता है. और C32 के 50MP मुख्य कैमरे को 13MP शूटर के साथ स्वैप करता है. ग्लोबल लेवल पर Nokia C22 के 2GB+64GB वैरिएंट की कीमत 129 यूरो से शुरू है. इस हिसाब से भारत में इस फोन की कीमत 11,500 रुपये के आसपास होने का अनुमान है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top