All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

धूम मचाने आ रहा Realme GT 3 फोन, ट्रांसपेरेंट पैनल के साथ आएगा डिवाइस, कैमरा भी होगा शानदार

रियलमी अपने नए फोन Realme GT 3 को 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेगी. Realme ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 28 फरवरी को MWC 2023 में फोन लॉन्च करेगी.

नई दिल्ली. रियलमी जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Realme GT 3 फोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस महीने के अंत में बार्सिलोना में MWC 2023 इवेंट के दौरान नए हाई-एंड स्मार्टफोन की घोषणा कर सकती है. रीयलमे जीटी 3 एक अल्ट्रा हाई एंड स्मार्टफोन नहीं है. जीटी 3 मॉडल मूल रूप से जीटी नियो 5 का रीब्रांडेड वर्जन है. इसलिए फोन के नाम के साथ-साथ इनके फीचर्स भी समान हैं. फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा आइलैंड दिया गया है, जिसमें इमेज सेंसर और एक ट्रांसपेरेंट पैनल दिया गया है. बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने जीटी नियो 5 को तीन रंग विकल्पों में लॉन्च किया था. इसमें ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें10 हज़ार वाला Samsung F04 क्यों खरीदना, जब इससे कम दाम में मिल रहा है हूबहू कैमरा और बैटरी वाला फोन

कंपनी Realme GT 3 फोन के दो वेरिएंट लॉन्च करती है, तो इसके 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत लगभग 370 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30,000 रुपये) होगी. वहीं 16GB + 256GB मॉडल के लिए की कीमत लगभग 470 अमेरिकी डॉलर ( (लगभग 39,000 रुपये)) से शुरू होगी. रियलमी जीटी 3 की 28 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.

फोन में ट्रांसपेरेंट पैनल मिलेगा. इस डिवाइस को पावर देने वाले कंपनी हाई एंड चिपसेट दे सकती है, जो एक LED लाइटिंग स्ट्रिप से घिरा हुआ है. ये एलईडी आरजीबी एनेबल हैं. फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसका रेजोलूशन 2772 x 1240px है. इसमें सेंटर अलाइंड पंच होल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

ये भी पढ़ेंVivo V27 Pro Price In India: लॉन्च से पहले खुल गया राज, Vivo के इस दमदार फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन हो गई लीक

Realme GT 3 के स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 3 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एसओसी से लैस है, जो नेक्स्ट जेन के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से सिर्फ आधा कदम पीछे है. स्मार्टफोन 150W या 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. अपकमिंग फोन में 4,600mAh की छोटी बैटरी होगी.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
रियलमी जीटी 3 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. इसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा. इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर के साथ भी जोड़ा गया है. वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top