All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आर्मी भर्ती रैली के लिए साल में सिर्फ एक बार मिलेगा मौका, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट समेत आ रहे हैं नए नियम

उम्मीदवार इस साल से सेना भर्ती रैलियों के लिए साल में सिर्फ एक बार आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम भी फिजिकल से पहले होगा. हालांकि, अब तक पहले फिजिकल कराया जाता था. इसके बाद पास उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देना होता था.

ये भी पढ़ेंइस गांव में सामूहिक विवाह का अनोखा प्रोग्राम, 800 जोड़ों ने की शादी, हर कपल को फ्री में मिला इतना सोना

भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव हुए हैं. अब उम्मीदवार साल में सिर्फ एक बार ही भर्ती रैलियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इतना ही नहीं अब से कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फिजिकल से पहले होगा. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स का फिजिकल और मेडिकल एग्जाम बाद में होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवार इस साल से भर्ती रैलियों के लिए साल में सिर्फ एक बार आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम भी फिजिकल से पहले होगा. हालांकि, अब तक पहले फिजिकल कराया जाता था. इसके बाद पास उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम देना होता था.

16 फरवरी से 15 मार्च तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जगदीप चौहान ने बताया कि उम्मीदवारों को 16 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन करना होगा. इसके बाद वे भर्ती रैलियों के लिए साल में केवल एक बार आवेदन कर सकेंगे. नई भर्ती प्रणाली के पहले चरण में भर्ती अधिसूचना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा, नतीजे और कॉल-अप शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– OBC मंत्रालय, जाति जनगणनना और…, मिशन 2024 के लिए कांग्रेस का मास्टरप्लान तैयार, जानें रणनीति

वहीं, दूसरे चरण में एडमिट कार्ड, बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका, 4 मार्च तक सीबीआई को मिली कस्टडी

अब कैसी होगी भर्ती प्रक्रिया?

सबसे पहले भर्ती अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. एडमिट कार्ड जारी होंगे. इसके बाद तय जगह पर उम्मीदवारों का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा. इसके नतीजे जारी किए जाएंगे. इसमें पास उम्मीदवारों का दूसरे चर में फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

अग्निपथ योजना में भी हुआ बदलाव

केंद्र की एनडीए सरकार ने पिछले साल तीनों सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव किया है. सेना ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बढ़ा दिया था. अब अग्निपथ योजना के लिए ITI- पॉलिटेक्निक पास आउट आवेदन कर सकेंगे. इससे प्री स्किल्ड युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. इतना ही नहीं इससे ट्रेनिंग टाइम भी कम होगा. इस बड़े बदलाव के बाद अब और अधिक युवा उम्मीदवारों को योजना में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top