Lava एकमात्र एक भारतीय ब्रांड है जो लगातार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने 2021 के आखिर में Lava Agni 5G को पेश किया था. अब कंपनी Agni 2 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कुछ दिन पहले ही फोन की डिटेल्स सामने आ गई है. अब ऐसा लग रहा है कि फोन एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. आइए जानते हैं Lava Agni 2 5G की कीमत और फीचर्स…
Lava Agni 2 5G Features
ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट
टिप्सटर पारस गुगलानी के मुताबिक, इस फोन को LXX504 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है. उनके मुताबिक, यह फोन Lava Agni 2 5G होने की पूरी-पूरी संभावना है. लिस्टिंग के मुताबिक, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा. फोन Android 13 को बूट करेगा. यह सबसे अच्छी बात है कि यह Android के लेटेस्ट वर्जन के साथ आएगा.
ये भी पढ़ें–Income Tax बचाने का है अच्छा मौका, नोट करें 31 मार्च की तारीख, सरकार दे रही ये सुविधाएं
Lava Agni 2 5G Specs
Lava Agni 2 5G में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. हैंडसेट एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर पेश करेगा.
Lava Agni 2 5G Price In India
ये भी पढ़ें–PAN Card: 31 मार्च तक किसी भी हालत में कर लें पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, वरना होने वाली है ये दिक्कतें
Lava Agni 2 5G में दमदार बैटरी मिलने वाली है. इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. यानी फोन झटपट चार्ज होगा और दिन भर चलेगा. Lava Agni 2 5G की कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच होने की उम्मीद है.