All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PF Balance Check: पीएफ का बैलेंस करना है चेक तो ये है तरीका, आसानी से जांच पाएंगे अमाउंट

rupee

EPFO सदस्य को एक ऑनलाइन ईपीएफ सदस्य पासबुक दी जाती है. इस पासबुक में कर्मचारी के पीएफ खाते में भुगतान की गई कुल राशि के साथ-साथ प्रत्येक पार्टी के मासिक योगदान की बारीकियां शामिल हैं. वहीं आपके पास अपना ईपीएफ बैलेंस ऑफलाइन या ऑनलाइन चेक करने का विकल्प होता है.

ये भी पढ़ें–Tax Saving: टैक्स में करनी है छूट हासिल तो काम आएगी ये स्कीम, बचा लेंगे इतने रुपये

PF Login: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अलग-अलग उद्योगों में कर्मचारियों के लिए भारत का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम है. ईपीएफओ भारत में कर्मचारियों के भविष्य निधि का प्रबंधन करता है. यह एक बचत उपकरण के रूप में कार्य करता है जहां नियोक्ता और कर्मचारी दोनों बचत में समान योगदान करते हैं जिसका उपयोग सेवानिवृत्ति के लिए या नौकरी बदलते समय किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें–PAN Card: 31 मार्च तक किसी भी हालत में कर लें पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, वरना होने वाली है ये दिक्कतें

ईपीएफओ

ईपीएफओ सदस्य को एक ऑनलाइन ईपीएफ सदस्य पासबुक दी जाती है. इस पासबुक में कर्मचारी के पीएफ खाते में भुगतान की गई कुल राशि के साथ-साथ प्रत्येक पार्टी के मासिक योगदान की बारीकियां शामिल हैं. वहीं आपके पास अपना ईपीएफ बैलेंस ऑफलाइन या ऑनलाइन चेक करने का विकल्प होता है. पीएफ अकाउंट में हर महीने बैलेंस ट्रांसफर किया जाता है.

ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

बैलेंस चेक

ऑनलाइन तरीके से और ऑफलाइन तरीके से पीएफ बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके हैं. अब आप अपने ईपीएफ बैलेंस की जांच के लिए एसएमएस, एक मिस्ड कॉल, ईपीएफओ ऐप/उमंग ऐप या ईपीएफओ पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं. वहीं यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें–Income Tax बचाने का है अच्छा मौका, नोट करें 31 मार्च की तारीख, सरकार दे रही ये सुविधाएं

मिस्ड कॉल

यूएएन साइट पर नामांकित उपयोगकर्ता अपने रजिस्टर नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपने ईपीएफओ खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. दो रिंग के बाद कॉल तुरंत समाप्त हो जाती है. यह एक निशुल्क सेवा है. इसके बाद मैसेज के जरिए सदस्य को अपने सबसे हालिया योगदान और पीएफ बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top