All for Joomla All for Webmasters
नागालैंड

नागालैंड चुनाव: BJP गठबंधन प्रचंड जीत की तरफ बढ़ा, जानें कौन जीता और कौन हारा

कोहिमा. नागालैंड विधान सभा के चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन जोरदार और दमदार वापसी करती नजर आ रही है. 60 सीटों वाली विधान सभा में 59 सीटों पर जारी मतगणना में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. नागालैंड की जनता ने इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के पक्ष में पिछले चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा समर्थन और वोट दिया है. गठबंधन में हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी ने 60 में से 40 सीटों पर और भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

नागालैंड के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जहां 13.16 लाख में से 85.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. वहीं, 1 मार्च को चार मतदान केंद्रों पर हुए पुनर्मतदान में 3,248 मतदाताओं में से 72.29 प्रतिशत से अधिक ने वोट डाला. इस बार नागालैंड के चुनावी मैदान में 183 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें–Tax Saving: टैक्स में करनी है छूट हासिल तो काम आएगी ये स्कीम, बचा लेंगे इतने रुपये

Nagaland Election Results 2023: कौन जीता और कौन हारा

* तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया.

ये भी पढ़ें–PAN Card: 31 मार्च तक किसी भी हालत में कर लें पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, वरना होने वाली है ये दिक्कतें

* दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार हेखानी जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top